रायपुर: छत्तीसगढ़ कथित सेक्स सीडी के मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम बुधवार को रायपुर पहुंच गई है। सीबीआई के डीएसपी रिचपाल और डीएसपी एसएस रावत ने एसआईटी हेड से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली है। सीबीआई ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और पत्रकार विनोद वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अब तक केस की जांच एसआईटी कर रही थी इसके बाद अब मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जाएगी। मामले में बीजेपी नेता प्रकाश बजाज ने ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए पत्रकार विनोद वर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने विनोद वर्मा को गाजियाबाद से उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने वर्मा के पास से 500 सीडी, पैन ड्राइव और लैपटॉप बरामद करने का दावा किया था। इसके बाद मंत्री राजेश मूणत की कथित सेक्स सीडी आने के बाद सरकार के सभी मंत्री उनके समर्थन में उतर आए थे। जिसके बाद सरकार ने सेक्स सीडी को फर्जी बताते हुए मामले की जांच सीबीआई से करवाने की बात कही थी।
इसके बाद से ही विनोद वर्मा रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं। मंगलवार को हाईकोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी लेकिन कोर्ट ने सीबीआई को पार्टी बनाने की बात कही थी। बुधवार को सीबीआई की टीम रायपुर पहुंच गई है ऐसे में जल्द ही सीबीआई को भी पार्टी बनाया जा सकता है।