रांची: झारखंड विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने मंगलवार को सदन में काला नकाब पहनने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 17 विधायकों को निलंबित कर दिया। झामुमो विधायक अमित महतो ने सबसे पहले अपनी सीट से काला रूमाल लहराया, जिसके बाद पार्टी के अन्य विधायकों ने काले नकाब पहन लिए।
झामुमो और अन्य विपक्षी पार्टियां बजट सत्र की शुरुआत से ही प्रमुख सचिव राजबाला वर्मा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डी.के. पांडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थीं। इसपर संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इससे सदन की गरिमा को नुकसान पहुंचा है और विधायकों को दंड मिलना चाहिए।
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने प्रदर्शन कर रहे विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया। विरोध स्वरूप झामुमो, कांग्रेस और झारखंड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक के विधायकों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।
मुख्यमंत्री रघुबर दास, जिनके पास वित्त विभाग भी है, ने सदन में विपक्षी विधायकों की अनुपस्थिति में बजट सत्र 2018-19 पेश कर इसकी विषयवस्तु को पढ़ा था।