ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल

रांची: झारखंड में बीते तीन दिनों में भूख से दो महिलाओं की मौत का मामला सामने आया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री रघुबर दास ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मंगलवार को प्रकाशित स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक चतरा जिले के इतखोरी ब्लॉक में मीना मुसहर (45) नाम की महिला की सोमवार देर शाम मौत हो गई। उनके बेटे ने दावा किया है कि मीना की मौत भूख की वजह से हुई है लेकिन इस मामले में अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। महिला कूड़ा बीनने का काम करती थी।

गौतम मुसहर ने पत्रकारों से कहा, 'मैं और मेरी मां कूड़ा बीनकर और बेचकर अपनी जीविका चलाते थे। बीते तीन से चार दिनों में हमें कोई आमदनी नहीं हुई थी।' उसने कहा, 'मेरी मां ने बीते चार दिनों से कुछ नहीं खाया था। सोमवार शाम को उनकी हालत बिगड़ने लगी और मैं अपनी कंधों पर उठाकर उन्हें अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बीते तीन दिनों में भूख से हुई मौत का यह दूसरा मामला है। शनिवार को, गिरीडीह जिले के मनगारगड्डी जिले में सावित्री देवी (65) नाम की महिला की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने तीन दिनों से खाना नहीं खाया था।

रांची: झारखंड के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में जूनियर डाक्टरों एवं नर्सो की हड़ताल के कारण कम से कम 14 मरीजों की मौत हो गई। एक कर्मचारी पर हमले के कारण डाक्टरों एवं नर्सो ने यह हड़ताल की है। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को रिम्स की घटना पर संज्ञान लिया और मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी और स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रबंशी को डाक्टरों और नर्सो से बात करने के लिए कहा है। शुक्रवार की रात एक नर्स के इंजेक्शन देने के बाद मरीज गीता देवी की मौत हो गई। इसके बाद गीता देवी के परिजनों ने नर्स के साथ बदसलूकी और मारपीट की।

शनिवार की सुबह जूनियर डाक्टर और नर्स हड़ताल पर चले गए और नए मरीजों की भर्ती रोक दी। जो मरीज पहले से भर्ती थे उन्हें दवा और उपचार नहीं दी गई। इसकी वजह से 14 मरीजों की मौत हो गई। रिम्स में शनिवार और रविवार को दो हजार से अधिक मरीजों को बिना इलाज वापस लौटना पड़ा. कई परिजनों ने पहले से भर्ती अपने मरीजों को दूसरे अस्पताल ले गए।

रांची: राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली. एनआईए ने नक्सलियों के गढ़ झुमरा में बड़ी कार्रवाई की। झारखंड के बोकारो से एनआईए ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए। एनआईए टीम ने बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ के सहयोग से झुमरा से एक नाइन एमएम कार्रबाइन, प्वाइंट 303 की दस राइफल, एक नाइन एमएम पिस्टल, एक सिंगल बैरल राइफल, दो सिंगल बैरल राइफल और नगद तीन लाख रुपये बरामद किए गए। इसके अलावा भारी मात्रा में विस्फोटक, लेवी की रसीद और कई प्रमुख कागजात बरामद किए।

इसी साल 5 मार्च को हुए मुठभेड़ के बाद चार्ली नाम के एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया था। नक्सली चार्ली से पूछताछ के दौरान एनआईए के हाथ यह अहम जानकारी लगी थी, जिसके बाद मंगलवार को कार्रवाई की गई। राज्य में माओवादी व दूसरे उग्रवादी संगठनों के खिलाफ एनआईए कार्रवाई कर रही है। 2018 में एनआईए ने नोटबंदी के दौरान मिले माओवादियों व पीएलएफआई के दस्ते के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों की बरामदगी की जांच शुरू की।

धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार घंटे के अपने झारखंड दौरे में राज्य के लोगों को कई बड़े तोहफे दिये। धनबाद के बलियापुर हवाई अड्डा मैदान से 27,212 करोड़ की चार योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इसके अलावा सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं से विस्थापित लोगों को नियुक्ति पत्र दिया। रांची में पाइप लाइन से गैस वितरण योजना की ऑनलाइन आधारशिला रखी।

उन्होंने कहा रांची में घर-घर गैस कनेक्शन योजना का शिलान्यास करने का अवसर मिला है। झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और असम के करीब 70 जिलों में पाइप लाइन से गैस पहुंचाने की योजना है। टेक्नोलॉजी बदल रही है, क्या कारण है कि मेरा झारखंड पीछे रह जाये। हमारी कोशिश है कि बड़े शहरों की बराबरी मेरी रांची भी करने लग जाये। इस दिशा में पहला कदम उज्ज्वला था। दूसरा घर-घर गैस कनेक्शन। सीधे रसोई में गैस मिलेगी। तीसरा सोलर एनर्जी-ग्रीन एनर्जी। इस पर काम चल रहा है। सूरज की ऊर्जा से घरों में खाना पकेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख