ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विपक्ष के वॉकआऊट के बीच मंगलवार को वर्ष 2018-19 के लिए 80,200 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। सरकार ने गांवों-किसानों के लिए खजाना खोल दिया है। बजट में गांव, किसान, गरीब और पिछड़ों के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं पर विशेष जोर दिया गया है। देश के सबसे पिछड़े जिलों में शामिल झारखंड के 19 जिलों के लिए बजट भाषण में कई विशेष घोषणाएं की गयी हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि तीन साल की उनकी सरकार पूरी तरह बेदाग है। वह ‘स्कैम झारखंड’ को ‘स्किल्ड झारखंड’ में तब्दील करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बजट में गांवों, ग्रामीणों, किसानों और कौशल विकास के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया है, क्योंकि गांवों के विकास के बगैर ‘न्यू झारखंड’ नहीं बन सकता।

खूंटी: झारखंड की राजधानी रांची से सटे जिला खूंटी में शनिवार की सुबह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम जलकर खाक हो गया. जिला मुख्यालय के भगत सिंह चैक पर स्थित एसबीआई एटीएम में शनिवार अहले सुबह आग लग गयी। इसमें पांच लाख रुपये के नोट सहित लाखों के उपकरण जलकर खाक हो गये. फायर ब्रिगेड के लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगे की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे आग लगी. इस पर 6:35 बजे काबू पाया जा सका। तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था. आग लगने की सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

एसबीआई के ब्रांच मैनेजर अमरेंद्र ठाकुर को एटीएम में आग लगने की सूचना दी गयी। ठाकुर ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. आग से हुई क्षति का आकलन किया। हालांकि, इस संबंध में ब्रांच मैनेजर ने कोई भी जानकारी देने से इन्कार कर दिया।

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिला में 5,000 लोगों की जान खतरे में पड़ गयी है। जिला के कतरास स्थित बिलबेरा के सड़क के समीप शुक्रवार देर रात जमीन से अचानक काला धुआं निकलने लगा।

गोफ फूटने (जमीन के अंदर मौजूद कोयले में लगी आग का धुआं बाहर आना) के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी। जमीन के अंदर से निकल रही जहरीली गैस से लोगों में डर समा गया है।

सूचना पाकर धनबाद के एसडीएम, बाघमारा के बीडीओ, डीएसपी और बीसीसीएल के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां गोफ फूटा है, उस इलाके में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड खनन कार्य करती है।

घटना के बाद आसपास के गांव के लोग जुट गये और कंपनी के ऑफिस का घेराव कर दिया। गुस्साये लोगों का कहना था कि कंपनी ने खनन कार्य पूरा करने के बाद गड्ढे में बालू नहीं भरा, जिसकी वजह से ऐसा हुआ है।

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में भाजपा नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। भाजपा के स्थानीय नेता की गाड़ी से नेमप्लेट हटवा रहे डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (डीटीओ) पर नेता राजधानी यादव का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बीच सड़क पर ही ऑफिसर को थप्पड़ जड़ दिया।

आपको बता दे कि दरअसल अधिकारी नेता की पर्सनल कार से नेमप्लेट हटवा रहे थे जिस पर पीछे से बीजेपी नेता राजधानी यादव आकर अधिकारी पर हमला करने लगे। इसके बाद अधिकारी ने उन्हें रोका तो नेता उनसे बहस करने लगे। विडियो में बहस करते हुए राजधानी ने अफसर को घूसखोर तक कह दिया और नोटिस दिए बिना नेमप्लेट हटाने पर सवाल करने लगे।

बता दे कि मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अलग किया तो राजधानी से अधिकारी से चिल्लाते हुए पूछा कि बिना पूछे या बगैर नोटिस के गाड़ी से नेम प्लेट कैसे हटा दिए? इसपर अधिकारी ने कहा कि इसके संबंध में अखबार में नोटिस जारी किया जा चुका है। क्या आपने पढ़ा नहीं है? इसपर नेता जी का पारा और चढ़ गया और बोले कि क्या दुनिया अखबार से चलती है?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख