ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

रांची: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव के सैकड़ों समर्थक रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा व तिलकुट के साथ जेल पहुंचे, लेकिन वह लालू से मिलने में नाकामयाब रहे और उन्हें निराश लौटना पड़ा। रांची की एक अदालत द्वारा चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री को मौजूदा समय में रांची की बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में रखा गया है।

अदालत ने लालू को साढ़े तीन साल के कारावास की सजा सुनाई है। यह जानते हुए कि लालू यादव से किसी को मिलने की इजाजत नहीं है, फिर भी राजद के कार्यकर्ता जेल पहुंचे। फिर भी, जेल की नियमावली के अनुसार लालू के लिए लाए गए सभी सामानों को जेल के प्रवेश द्वार पर जमा कर लिया और रजिस्टर में इन्हें दर्ज करने के बाद उन्हें (लालू को) सौंप दिया गया।

लालू यादव के समर्थकों ने बीते सालों में पटना में मकर संक्रांति पर लालू के आवास पर दही-चूड़ा का आनंद लेने की बात याद की। समर्थकों ने इस बात पर संतोष जताया कि इस बार वे लोग अपने नेता के लिए दही-चूड़ा लेकर आए।

धनबाद: लालू यादव के जेल जाने के बाद भले ही राजद को कांग्रेस का साथ मिला हुआ है। मगर अब लालू की पार्टी के साथ गठबंधन करने पर सभी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने 2019 के आम चुना में 'भ्रष्टाचार से दागदार' लालू प्रसाद के राजद के साथ चुनावी गठजोड़ करने से इनकार कर दिया है।

जब संवाददाताओं ने येचुरी से पूछा कि क्या माकपा आम चुनाव के वास्ते लालू प्रसाद के साथ गठजोड़ करेगी तो उन्होंने कहा, ‘मेरी पार्टी सांप्रदायिक और भ्रष्टाचार से दागदार किसी दल के साथ गठजोड़ नहीं करेगी।’

बता दें कि चारा घोटाले के देवघर मामले में अदालत से सजा पाने के बाद लालू प्रसाद रांची की जेल में बंद हैं। माकपा नेता ने कहा कि चूंकि देश को ‘भाजपामुक्त सरकार’ की जरुरत है ऐसे में उनकी पार्टी सत्तारुढ़ दल या गठबंधन को बाहर से समर्थन करेगी जैसा कि उसने 1989,1996 और 2004 में किया।

रांची: चारा घोटाले के देवघर कोषागार से जुड़े एक मामले में सजा पाने के बाद बिरसा मुंडा जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। क्योंकि चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से 35 करोड़, 62 लाख रुपये के गबन के एक अन्य मामले में भी बहस पूरी हो गई है और जनवरी के अन्त तक इसमें भी फैसला आ सकता है।

सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा के यहां स्थित एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा कोषागार से 35 करोड़, 62 लाख रुपये फर्जी ढंग से निकालने से संबद्ध आरसी 68ए/96 मामले में भी सीबीआई के विशेष न्यायाधीष स्वर्ण शंकर प्रसाद की अदालत में बहस पूरी हो गई है और इस मामले में कल फैसला सुरक्षित हो जाने की संभावना है।

अगर अदालत इस मामले में कल फैसला सुरक्षित कर लेती है तो जनवरी माह में ही इस मामले में भी फैसला आ जाने की पूरी संभावना है।

जादूगोड़ा: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के ग्रामीण जिलाध्यक्ष रोहित सिंह के चाचा वीरेंद्र सिंह के लाॅज में वर्षों से देह व्यापार चल रहा था। इसका खुलासा मंगलवार को पुलिस की विशेष टीम ने किया। छापेमारी के दौरान लाॅज से दो जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये।

मुसाबनी के डीएसपी अजित कुमार विमल के अनुसार, वीरेंद्र सिंह के नवरंग मार्केट स्थित राहुल होटल एंड लाॅज में देह व्यापार की सूचना उन्हें अक्सर गुप्त काॅल से मिल रही थी। इसे देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने जब लाॅज में छापेमारी की, तो दो जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाये। जांच के बाद देह व्यापार की बात सही साबित हुई।

विमल के अनुसार, लाॅज के 102 और 104 नंबर कमरे में दो जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये। दोनो कमरों से कंडोम, टैबलेट सहित आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। हालांकि आसपास के लोगों की मानें, तो छापेमारी के दौरान टीनएजर एक युवक और दो युवतियां भाग गयीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख