ताज़ा खबरें
बीड मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लगा यूएपीए
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

देहरादून: आयकर विभाग ने शुक्रवार देहरादून में भाजपा नेता और बिजनेसमैन अनिल गोयल के कई ठिकानों पर छापा मारा। इस विषय में आयकर अधिकारी अनिल गोयल, उनके भाई सुनील गोयल और बिजनेस पार्टनर नरेश नारंग से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने भाजपा नेता के ठिकाने से अभी तक 70 लाख रुपये नकद, 40 से ज्यादा कंपनियों की जानकारी और शेयर ट्रेडिंग बरामद की है।

बता दें कि शुक्रवार पड़ी इस रेड में देर रात कर कार्रवाई चली। जिसमें अधिकारियों को कई अहम आय-व्यय से जुड़े दस्तावेज मिले थे। आयकर विभाग ने भाजपा नेता अनिल गोयल के देहरादून, रुड़की, हरियाणा के यमुना नगर व दिल्ली के आवासीय, व्यापारिक व शैक्षणिक समेत कुल 13 ठिकानों पर छापे मारे।

रांची: चारा घोटाले के मामले में जेल की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका खारिज हो गई है। झारखंड हाईकोर्ट ने गुरुवार को जमानत देने से इनकार कर दिया। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने चार जनवरी को लालू की तीन याचिकाओं पर सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। गुरुवार को हाईकोर्ट ने स्पेशल सूची तैयार कर 2.15 बजे केस को सूचीबद्ध किया और फैसला सुनाते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी। लालू चारा घोटाले के देवघर, चाईबासा और दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजायाफ्ता हैं।

सजा के खिलाफ लालू प्रसाद ने हाईकोर्ट में अपील याचिका दाखिल की थी। पिछले दिनों उनकी ओर से जमानत की मांग करते हुए आइए (हस्तक्षेप याचिका) दाखिल की गई है। याचिका में बढ़ती उम्र व कई बीमारियों का हवाला देकर जमानत की गुहार लगाई गई थी। बीमार होने के कारण लालू यादव को रांची के अस्पताल में रखा गया है। जहां कस्टडी में उनका इलाज भी चल रहा है। हालांकि लालू प्रसाद यादव का ट्विटर अब भी सक्रिय रहता है। उनके करीबी इसके जरिए लालू प्रसाद यादव के विचारों को सोशल मीडिया पर जाहिर करते रहते हैं।

रांची: झारखंड के पलामू में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए किसान सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक है लेकिन हमारे लिए किसान हमारा अन्नदाता है, कांग्रेस और भाजपा में यही अंतर है। आज हिन्दुस्तान में पडोस के राज्यों के साथ झगड़े चल रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट में केस लंबित हैं। वहीं बिहार और झारखंड की सरकारों ने पानी की समस्या को सुलझा लिया।

पीएम ने कहा, देश के उज्जवल भविष्य के लिए देश के किसानों को ताकतवर बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहें है। हम किसानों और देश की सेवा को अपना धर्म मानकर कार्य कर रहें है। बीच से बाज़ार तक नई व्यवस्था खड़ी करके हम किसान को सशक्त कर रहें है। उन्होंने कहा कि पहले की योजनाएं जो नामों के आधार पर चली वो आज जमीन पर दिखाई नहीं पड़ती हैं, हमारी सरकार नाम के झगड़ों में ना पड़कर काम करने पर विश्वास करती है। किसानों को वोट बैंक बनाना होता तो योजना नहीं बनाता और किसानों की कर्ज माफी कर देता। कर्ज माफी से एक पीढ़ी तो कर्ज मुक्त हो जाती है लेकिन हमारी योजनाओं से उसकी कई पीढ़ियों को फायदा होगा।

रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। लालू प्रसाद को देवघर, चाईबासा व दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की अदालत ने सजा सुनाई है। सजा के खिलाफ लालू प्रसाद ने हाईकोर्ट में अपील याचिका दाखिल की थी। पिछले दिनों उनकी ओर से जमानत की मांग करते हुए आइए (हस्तक्षेप याचिका) दाखिल की गई है। याचिका में बढ़ती उम्र व कई बीमारियों का हवाला देकर जमानत की गुहार लगाई गई थी।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में गुरुवार को गवाह के नहीं पहुंचने के कारण गवाही नहीं हो सकी। अदालत ने अगली तारीख 4 जनवरी निर्धारित की। मामले में सीबीआई की प्रभारी एसपी वी लकड़ा को गवाही के लिए बुलाया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख