ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

रांची: हजारीबाग में शौर्य दिवस निकाले गए जुलूस के दौरान हिंसा की खबर है। दो समुदायों के बीच पहले तो पत्थरबाजी हुई इसके बाद जुलूस में भाग लेने वालों ने दर्जनभर से अधिक गाडिय़ों में आग लगा दी। अचानक पथराव होने से कुछ ही देर में आस पास के इलाकों में सन्नाटा पसर गया। बाजार की दुकानें बंद हो गईं। पुलिस ने बताया कि जुलूस में शामिल लोगों ने 6 मोटरसाइलें जला दिए हैं। हालांकि घटना बीते कल की है लेकिन शहर आज भी सामान्य नहीं हो पाया है। शहर में आरएएफ के कई टुकडिय़ों को तैनात किया गया है। पूरे शहर में धारा 144 लगा दिया गया है। पुलिस और प्रशासन मामले पर नजर रखे हुए है।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि माहौल में तनाव तो है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। झारखंड के हजारीबाग में दो समुदाय के आमने सामने आने से फसाद की स्थिति उतपन्न हो गई। शहर में बाबरी मस्जिद ढ़हाए जाने की तिथि पर गुरुवार को शौर्य दिवस मनाकर जुलूस निकाला जा रहा था।

रांची: रिम्स के पेईंगवार्ड में भर्ती लालू प्रसाद की सेहत में रविवार को मामूली सुधार हुआ। शुगर लेवल के साथ-साथ ब्लड प्रेशर भी रविवार को सामान्य पाया गया। रविवार को उनके शुगर का लेबल 130 से घटकर 105 आ गया है। शुगर नियंत्रित करने के लिए इंसुलिन का डोज बढ़ा दिया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें खानपान में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्हें खाने में प्रोटीन की मात्रा कम करने को कहा गया है। इसके लिए मछली, मटन आदि हाई प्रोटीन डायट लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मांसाहार के रूप में केवल अंडा का सफेद भाग एवं झिंगा मछली खाने की सलाह दी गई है।

घाव में सुधार, की गई ड्रेसिंग

उनके दाहिने घुटने के पीछे हुए घाव में सुधार हुआ है। घाव फूट गया है, जिसके बाद उसकी ड्रेसिंग भी की गई। डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि इन्फेक्शन के स्तर मे कमी के कारण घाव सूख रहा है। सूजन में भी थोड़ी कमी आई है। फिलहाल चलने फिरने की परेशानी बरकरार है। हालांकि किडनी फंक्शन में सुधार के संकेत नहीं है। क्रिटनिन व टोटल काउंट की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किडनी इन्फेक्शन का स्तर क्या है।

रांची: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने रिम्स पहुंच चुके हैं। यहां जब मीडिया ने उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव के तलाक का सवाल पूछा तो वह झल्ला गए। आपको बता दें कि शुक्रवार को तेजस्वी का जन्मदिन था और उनका जन्मदिन मनाने के लिए तेजप्रताप दिल्ली आए थे। इससे पहले, ऐश्वर्या से तलाक की जिद पर अड़े तेजप्रताप को लालू यादव ने काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया था। लेकिन, खबरों के मुताबिक वे अपनी बातों पर अड़े रहे।

तेजस्वी से जब तेजप्रताप के तलाक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आपकी बीवी क्या खाना बनाती है, मैं कभी नहीं पूछता तो आप मेरे भाई के निजी मामले को जान-बूझकर क्यों उछाल रहे हैं। हम भी बड़े लोगों के निजी मसले जानते हैं लेकिन उसे मुद्दा नहीं बनाते। पिता लालू प्रसाद यादव से रिम्स अस्पताल में मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाया तानाशाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लाठी की बदौलत तानाशाही कर रहे हैं और जनता सब देख रही है।

जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा जिले से जो खबर सामने आई है उसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। पुलिस के मुताबिक, महिला के पूर्व पति समेत तीन वहशियों ने महिला के साथ पहले गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद उसके गुप्तांग में डंडा डाल दिया। जिसके बाद महिला की मौत हो गई। सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर बीएन सिंह ने बताया कि महिला के पूर्व पति को गिरफ्तार कर लिया गया और बाकियों की सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, बुधवार की रात को काली पुजा के मौके पर महिला थिएटर गई थी। वहां से महिला के पूर्व पति और उसके दो साथियों ने जबरदस्ती उसे गांव के एक खेत में लेकर गए, जो नारायणपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। पुलिस ने बताया कि महिला से रेप के बाद उन दरिंदों ने उसके गुप्तांग में डंडा डाल दिया। अगली सुबह दर्द से कराहती महिला की आवाज सुनकर गांव वालों ने उसे नारायणपुर टाउन के एक हॉस्पीटल में लेकर गए। वहां से उसे जामताड़ा सदर अस्पताल में भेजा गया। लेकिन, वहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख