ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

रांची: राजद प्रमुख लालू प्रसाद के अस्पताल से घर जाने पर झारखंड हाई कोर्ट ने तल्खी दिखाते हुए इस पर सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने कहा कि उन्हें इलाज के लिए औपबंधिक जमानत मिली है, ऐसे में वह घर कैसे जा सकते हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने सीबीआइ को निर्देश दिया कि लालू प्रसाद की मेडिकल रिपोर्ट व डिस्चार्ज समरी की जांच कर अपना जवाब दाखिल करें। शुक्रवार को जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने इस मामले की सुनवाई की। इसके साथ ही चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की औपबंधिक जमानत 20 अगस्त तक बढ़ा दी है।

लालू की ओर से अवधि बढ़ाने की अर्जी पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने उक्त टिप्पणी की। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 17 अगस्त को निर्धारित करते हुए मात्र छह दिन ही औपबंधिक जमानत बढ़ाई है। 14 अगस्त को लालू प्रसाद की औपबंधिक जमानत की अवधि समाप्त हो रही है।

रांची: जानवर का गोबर, घर का कचरा, कृषि कार्य से उत्पन्न बेकार पदार्थों का उपयोग कर हम बायो गैस का उत्पादन कर सकते हैं। इससे न केवल हमें हरित ऊर्जा प्राप्त होगी, बल्कि हमारा गांव भी स्वच्छ रहेगा। ग्रामीण भी आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे। स्वच्छता आते ही गांव में बीमारियां कम हो जायेंगी। उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं। वे झारखंड मंत्रालय में गोबर-धन योजना पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयंसहायता समूह की महिलाएं गांव में उपलब्ध गाय समेत अन्य मवेशियों की सूची बनायें. उन्हें इस योजना से जोड़ें। गांव के बाहर एक स्थान पर गोबर गैस प्लांट लगायें। इससे हरित ऊर्जा के साथ-साथ ऑर्गेनिक खाद भी होगी। जिन किसानों ने गोबर दिया है, उन्हें खेत में डालने के लिए यह खाद दी जा सकती है। अतिरिक्त खाद को बेचकर राशि अर्जित करें। गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए केंद्र सरकार ग्राम पंचायत मॉडल को 100 प्रतिशत तथा स्वयंसहायता समूह फेडरेशन मॉडल को 70 प्रतिशत तक की सबसिडी दे रही है।

पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के पैनम रोड पर पोखरिया गांव में एक प्राइवेट बस में आग लग गई। तुरंत ही आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि यात्रियों को बस से निकलने का मौका भी नहीं मिला। इस घटना में बस कंडक्टर के जिंदा जलने से मौत हो गई है, वहीं दो यात्री घायल हो गए हैं।

मरने वाला बस कंडक्टर निमाई बेग दुमका के बासुकी नाथ का रहने वाला है, जबकि घायलों में निलुश मरांडी और लीलमुनि मरांडी का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई यात्री जिंदा जल गए हैं। हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी ने स्पष्ट नहीं बताया कि घटना में कितने यात्रियों के जलकर मरने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक घटना बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।

रांची: झारखंड के खूंटी जिले में 7 सितंबर 2017 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू पहुंचे थे। वहां पहुंचते ही उन्होंने शहीद ग्राम विकास अंतर्गत आवास योजना का भूमि पूजन बिरसा मुंडा के आंगन में किया था। कल्याण विभाग की तरफ से इस योजना के तहत उलिहातू में 136 आवास बनने थे। इन आवासों को गांववालों के बीच बांटा जाना था। अब 10 महीने बीतने को हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक बार फिर झारखंड का दौरा करनेवाले हैं। 11 जुलाई को वह एक दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि अब तक उलिहातू में अमित शाह के भूमि पूजन के बाद उक्त योजना के तहत एक भी ईंट नहीं लग पायी है। जैसा नजारा 17 सितंबर 2017 को था, वैसा ही नजारा आज भी है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उलिहातू गांव की सुध लेंगे?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख