ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रांची: राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को कैली बंगले (रिम्स निदेशक के बंगले) से वापस राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में शिफ्ट कर दिया गया है। 

बता दें कि बिहार के भाजपा विधायक को कथित तौर पर कॉल करने के आरोपों के बाद सजायाफ्ता लालू प्रसाद को रांची अस्पताल के निदेशक के बंगले से अस्पताल के भुगतान वाले वार्ड में स्थानांतरित किया गया। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद अभी तक रिम्स डायरेक्टर के बंगले में रह रहे थे। 

माना जा रहा है कि कथित फोन कॉल मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि गुरुवार को रिम्स प्रशासन ने लालू को निदेशक बंगले से अस्पताल के पेइंग वार्ड में शिफ्ट करने के संबंध में आदेश जारी किया था।

रांची: झारखंड के जेल महानिरीक्षक (आईजी) वीरेन्द्र भूषण ने चारा घोटाले में सजा काट रहे और रिम्स में भर्ती राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा मंगलवार को बिहार के पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान को कथित तौर पर फोन किए जाने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। फोन पर हुई इस बातचीत में ललन पासवान को लालू कथित तौर पर विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के दौरान अनुपस्थित रहने के लिए मंत्री पद का लालच देते और अनुपस्थित होने के लिए कोरोना वायरस संक्रमण का बहाना बनाने की बात भी कहते सुनाई देते हैं।

भूषण ने बताया कि इस मामले में उन्होंने रांची स्थित बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागार के अधीक्षक और रांची के उपायुक्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी। भूषण ने कहा कि हिरासत में फोन या मोबाइल का उपयोग अवैध है. ऐसे में यदि यह मामला सच साबित होता है तो पहले यह पता लगाया जाएगा कि मोबाइल फोन लालू प्रसाद के पास पहुंचा कैसे और इसके लिए कौन दोषी है?

रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस समय रिम्स निदेशक के बंगले में रह रहे हैं। जबकि रिम्स के निदेशक डाक्टर कामेश्वर प्रसाद पिछले दो दिनों से गेस्ट हाउस में हैं। निदेशक के कार्यभार ग्रहण करने से अब लालू को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। इसका निर्णय 27 नवंबर को किया जाएगा। इसी दिन लालू की जमानत पर सुनवाई होने वाली है।

निदेशक का कहना है कि समीक्षा करने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि लालू प्रसाद कहां रहेंगे। लालू प्रसाद को जब रिम्स निदेशक बंगले में रखा गया था, तब यह खाली था। लेकिन नियम यह है कि निदेशक को अपने बंगले में ही रहना है। लालू प्रसाद नौ गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। हाल के दिनों से उनकी तबीयत भी खराब चल रही है। 

बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लालू यादव को रिम्‍स के पेइंग वार्ड से केली बंगले में शिफ्ट किया गया था। तब से वे इसी बंगले में रह रहे हैं। अब ज‍बकि रिम्‍स के नए निदेशक ने प्रभार ग्रहण कर लिया है तो उनके लिए बंगला खाली करना का निर्णय प्रबंधन ले रहा है। अभी रिम्‍स के नए निदेशक गेस्‍ट हाउस में ठहरे हैं। उन्‍होंने दो दिन पूर्व ही प्रभार ग्रहण किया है।

नई दिल्ली: बिहार चुनाव के नतीजों में एनडीए को बहुमत मिल गया है और एक बार फिर से नीतीश कुमार के राजतिलक की तैयारी हो रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी पर अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं कि वह शराब पर से बैन नहीं हटाएंगे, मगर बिहार चुनाव में ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी भाजपा के सांसद ने इसके समीक्षा की वकालत की है। झारखंड से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शराबबंदी में कुछ संशोधन करने की अपील की है। उन्होंने तर्क दिया है कि इससे बिहार सरकार के राजस्व को घाटा पहुंच रहा है। 

झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'बिहार के मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि शराब बंदी में कुछ संशोधन करें, क्योंकि जिनको पीना या पिलाना है वे नेपाल, बंगाल, झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ का रास्ता अपनाते हैं। इससे राजस्व की हानि होती है और होटल उद्योग प्रभावित होते हैं। इसके साथ ही पुलिस, एक्साइज भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख