ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रांची: चारा घोटाला मामले में रांची की जेल में न्यायिक हिरासत में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने चाईबासा कोषागार में गबन से जुड़े एक अन्य मामले में झारखंड उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की। लालू के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि उन्होंने चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से गबन से जुड़े मामले आरसी 68/96 मामले में आज झारखंड उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की क्योंकि इस मामले में उन्होंने तय सजा अवधि की आधी सजा न्यायिक हिरासत में बिता ली है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में लालू यादव को विशेष सीबीआई अदालत ने पांच वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी और उन्होंने चाईबासा के इस दूसरे चारा घोटाला मामले में 23 दिसंबर, 2017 को न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने के बाद से ढाई वर्ष से अधिक की सजा पूरी कर ली है। लालू यादव पर चारा घोटाले से संबंधित झारखंड में पांच मामले हैं जिनमें से दो मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है। जबकि डोरंडा कोषागार से गबन के एक मामले में अभी सीबीआई अदालत में यहां सुनवाई जारी है।

रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने झारखंड में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार की रात इस संबंध में ट्वीट कर के जानकारी दी। कोरोना के संघर्ष में हमें आप सके सहयोग से अब तक अपेक्षित सफलता मिली है, पर संघर्ष अभी भी जारी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है।

सीएम सोरेन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पहले से मिलने वाली रियायतें आगे भी जारी रहेंगी। 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ने के बाद इसके संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसमें बताया गया है कि राज्य में फिलहाल धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे। किसी भी प्रकार के बड़े आयोजन पर रोक जारी रहेगी। सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पुल, होटल और मॉल अभी भी बंद रहेंगे। सैलून और स्पा खोलने पर भी पाबंदी है। वहीं पहले की तरह रात 9 बजे से सुबह पांच बजे तक आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर आवाजाही बंद रहेगी।

धनबाद: बेलगड़िया टाउनशिप में धर्मांतरण का मामला गरमा गया है। सोमवार (22 जून) की रात हुए भारी बवाल के बाद मंगलवार (23 जून) को दिनभर बेलगड़िया पुलिस छावनी में तब्दील रहा। समर्थकों की भीड़ के साथ बेलगड़िया पहुंचे सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के अलावा भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नौ नेताओं सहित 100 अज्ञात के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गई।

वहीं दो ईसाई युवकों की पिटाई और चर्च का क्रास तोड़ने के मामले में 400 अज्ञात के खिलाफ बलियापुर थाना में मुकदमा दायर किया गया है। साथ ही घर बनाने के नाम पर जमीन खरीद कर चर्च बनाने के मामले में निरसा गोपालपुर के सुरेंद्र प्रधान के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। बेलगड़िया में सोमवार की रात से ही पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया था।

रांची: रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद के पर भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को उनका इलाज करने वाले डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट में पिछले लगभग तीन सप्ताह से भर्ती एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट के साथ साथ मेडिसिन विभाग के 22 सीनियर डॉक्टर, पीजी छात्र व कर्मियों ने कोरोना की जांच के लिए अपना सैंपल दे दिया है। अब लालू प्रसाद का सैंपल लिए जाने को लेकर रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद का इलाज करने वाले डॉक्टर की अनुशंसा के बाद ही लालू प्रसाद का सैंपल लिया जाएगा।

डॉ सिंह ने बताया कि आईसीएमआर के गाइडलाइन के अनुसार जिस यूनिट में लालू प्रसाद का इलाज चल रहा है, उस यूनिट के डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद यदि किसी में संक्रमण की पुष्टि होती है तो लालू प्रसाद की भी जांच कराई जाएगी। डॉक्टर ने यह भी बताया कि जब से कोरोना का संक्रमण फैला है डॉक्टर लालू प्रसाद से सीधे संपर्क में नहीं आते हैं। दूर से ही दो तीन मिनट उनसे बीमारी के बारे में बातचीत करके लौट जाते हैं। यूनिट के सभी लोगों ने कोरोना की जांच का सैंपल दे दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख