ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

नई दिल्ली: वेतन एवं भत्तों के भुगतान के लिए ‘तत्काल’ धन जारी करने की मांग करते हुए नगर निगम के सफाईकर्मियों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर आज (बुधवार) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मांग पूरी न होने पर सफाईकर्मियों ने ‘अनिश्चितकालीन’ हड़ताल पर जाने की धमकी दी। मजदूर विकास संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष संजय गहलोत ने कहा कि दो-तीन माह से कर्मचारियों को उनके वेतन नहीं मिले हैं। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद हमारी मांगें सुनी नहीं गईं। इसलिए हमने यहां विरोध प्रदर्शन किया। अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो हम अनिश्चितकाल तक काम रोक देंगे। गहलोत ने दावा किया कि तीनों नागरिक निकायों के कर्मचारियों ने केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के विरुद्ध अपराध की जांच के लिए जांच आयोग बनाया है, जिसकी अध्यक्षता रिटायर्ड जज दिनेश दयाल करेंगे। नोटिफिकेश के मुताबिक, फरवरी 2013 के बाद के महिला के विरुद्ध अपराध के जितने भी मामले आए चाहे वह हिंसा के हों, पीछा करने या परेशान करने के हों, सबकी जांच की जाएगी और सरकार को सुझाव दिए जाएंगे कि सरकार इन पर क्या कार्रवाई करे। आयोग को जो अधिकार मिले हैं, उसके तहत यह जांच आयोग सुझाव देगा कि किस कानून में क्या बदलाव की जरूरत है, किस तरीके से ऐसे मामलों में तेज कार्रवाई हो और किस तरीके से मौजूदा कानून के प्रावधान और जस्टिस वर्मा समिति की सिफारिशें सही ढंग से लागू हों, जिससे ऐसे मामले दोबारा ना हों।

नई दिल्ली: शहर में 10 साल से पुराने डीजल वाहनों के मालिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बाहर अपना वाहन बेचने के लिए दिल्ली सरकार से अब अनापत्ति प्रमाणपत्र ले सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। परिवहन विभाग का यह कदम इस संबंध में सरकार को उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद आया है। अधिकारी ने बताया, ‘‘सभी मोटर लाइसेंसिंग अधिकारियों (एमएलओ) को 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों के मालिकों को एनओसी देने का निर्देश दिया जाता है जिससे कि वे दिल्ली-एनसीआर के बाहर उनकी बिक्री कर सकेंगे।’’

नई दिल्ली: अगले साल निगम चुनावों में मुकाबले के मद्देनजर आप से बाहर किये गए प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव द्वारा गठित स्वराज अभियान ने मंगलवार को कहा कि उसने राष्ट्रीय राजधानी में 100 कार्यालय खोले हैं। इस गतिविधि को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस संगठन की राजनीतिक पार्टी बनाने की योजना है। अगर संगठन मुकाबले में हिस्सा लेगा तो उसका सीधा मुकाबला अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप से होगा जो तीनों एमसीडी में भाजपा को हराना चाहती है। अभियान के एक नेता ने यह भी संकेत दिया है कि वह अगले साल पंजाब में होने वाले चुनाव में हिस्सा लेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख