ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के संगम पार्क इलाके में दो समुदायों के बीच हुई झड़प में कम से कम 15 लोग घायल हो गये। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार मध्य रात्रि तक कई पुलिस टीमों को इलाके में तैनात कर दिया गया है और दंगा का एक मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस हिंसक झड़प की शुरुआत उस समय हुई जब एक युवक को कुछ स्थानीय लोगों ने उस समय पीट दिया जब वह दूसरे समुदाय के एक परिवार के घर में कथित रूप से जबरदस्ती घुसने का प्रयास कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि युवक के समुदाय के लोग तुरंत मौके पर एकत्र हो गये और दूसरे समुदाय के एक समूह से उनकी भिड़ंत हो गयी। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और हिंसा में शामिल लोगों के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में एक प्रतिष्ठित विद्यालय के मुक्ताकाशी मंच (एम्फीथिएटर) के अंदर एक गड्ढे में एक छह वर्षीय लड़का बेहोश पाया गया, बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। वसंत कुंज स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा एक का एक छात्र अचेत अवस्था में पाया गया। विद्यालय के अधिकारी उसे अस्पताल ले गए जहां उसे पहले से मृत करार दिया गया। इस बीच दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी प्रेम नाथ ने बच्चे की मौत पर कहा है कि जांच में पता चला कि छात्र का शव सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। डीसीपी ने कहा है कि स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद कई पुलिस दल और सरकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगमों के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण तकरीबन पूरी दिल्ली का हाल बेहाल है और हर जगह टनों कचरा फैला हुआ है। नालियां बंद हैं और जगह जगह कूड़े का अंबार लग गया है। गौरतलब है कि नगर निगम सफाई कर्मचारियों के हड़ताल के आज यानी शनिवार को चौथा दिन है। नगर निगम के कर्मचारी नियमित वेतन भुगतान, बकाया राशि (एरियर) भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों की इस हड़ताल में आज एमसीडी के डॉक्टर्स और नर्स भी शामिल हो गए। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर कचरा डालने और परिवहन मंत्री गोपाल राय को निशाना बनाने के बाद नगर निगम के बड़ी संख्या में हड़ताली सफाई कर्मचारियों ने आज दिल्ली विधानसभा स्पीकर के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने शनिवार को शहर भर से कूड़ा उठाने के लिए पीडब्ल्यूडी के सैकड़ों कर्मचारियों की तैनाती की क्योंकि नगर निगमों के करीब 60 हजार सफाई कर्मचारियों की अपने बकाये के भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। आप और तीनों नगर निगमों में सत्तारूढ़ भाजपा के बीच इस मुद्दे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। उधर, नगर निगमों द्वारा संचालित अस्पतालों के सात हजार से अधिक डाक्टर और दस हजार से अधिक नर्स भी वेतन और बकाये की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। हड़ताल में नगर निकायों के करीब 12 हजार इंजीनियरिंग कर्मचारी भी शामिल हो गये। दिल्ली सरकार का कहना है कि उसने वर्तमान वित्त वर्ष में तीनों नगर निगमों को गैर योजनागत मद के तहत 2187 करोड़ रूपये से अधिक की पर्याप्त राशि मुहैया कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘वेतन घोटाले’’ से संकट की स्थिति पैदा हुई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख