ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

नई दिल्ली: दिल्ली के नगर निगमों के 1500 करोड़ रुपये डीडीए पर बकाया होने के आरोपों का प्राधिकरण ने खंडन किया है। प्राधिकरण की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि डीडीए के ऊपर दिल्ली के नगर निगमों की कोई भी धनराशि बकाया नहीं है, बल्कि पार्कों की देखरेख के लिए डीडीए को उल्टा नगर निगमों से धनराशि लेनी है। डीडीए ने अपने बयान में कहा है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा मीडिया में दिए गए बयान में सच्चाई नहीं है। नगर निगमों और डीडीए के बीच प्रॉपर्टी टैक्स को पूरा मामला हाईकोर्ट के समक्ष विचारधीन है। कोर्ट में इस मुद्दे पर 15 फरवरी को सुनवाई होनी है। डीडीए शहरी विकास मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक साल 2015-16 के सभी करों का भुगताग नगर निगमों को कर चुका है।

नई दिल्ली: सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को छठे दिन भी अपनी हड़ताल जारी रखी और साथ ही दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के हजारों शिक्षकों ने भी काम पर आने से इनकार कर दिया जिससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। पूर्व में ‘चॉक डाउन’ हड़ताल घोषित करने वाले शिक्षकों ने पूर्ण हड़ताल पर जाने का फैसला किया। एक वरिष्ठ नगरनिगम अधिकारी ने कहा एनडीएमसी और ईडीएमसी के करीब 1,100 स्कूलों के लगभग 12,000 शिक्षकों की हड़ताल से करीब सात लाख छात्र प्रभावित होंगे। नगर निगम शिक्षक संघ के महासचिव रामनिवास सोलंकी ने कहा, ‘‘हम ‘चॉक डाउन’ हड़ताल कर रहे थे लेकिन आज उत्तर एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगमों के स्कूलों के शिक्षक पूर्ण हड़ताल पर चले गए।

नई दिल्ली: दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पीटने का एक वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस आलोचनाओं के घेरे में आ गई। प्रदर्शनकारियों में छात्राएं भी शामिल थीं जिन्हें आरएसएस मुख्य कार्यालय के पास पीटा गया। दरअसल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिल्ली पुलिस प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को बेरहमी से पीट रही है। यह वीडियो 30 जनवरी को शूट किया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसपर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। दो पत्रकारों ने 30 जनवरी को विरोध प्रदर्शन को कवर करने के दौरान खुद को पीटे जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने बिना किसी उकसावे के कार्रवाई की।

नई दिल्ली: दिल्ली के एक निजी स्कूल के परिसर में छह साल के बच्चे की मौत को लेकर बढ़ते गुस्से के बीच प्रदेश सरकार ने रविवार को शहर के सभी स्कूलों से उनके यहां मौजूद सुरक्षा इंतजाम के संबंध में एक महीने के भीतर रिपोर्ट मांगा है और कहा है कि अकड़ और असंवेदनशील व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पहली कक्षा का छात्र दिव्यांश ककरोरा स्कूल में बनी पानी की टंकी में कल मृत पाया गया। मामले की जांच कर रही पुलिस का पूछताछ आज भी जारी है। पुलिस प्रधानाध्यापिका संध्या साबू सहित स्कूल के अन्य पदाधिकारियों से पूछताछ कर रही है। वसंत कुंज उत्तर थाने में पुलिस ने कल ही अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) (लापरवाही के कारण मौत) के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख