ताज़ा खबरें
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

नई दिल्ली: जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाये जाने के बाद आलोचना का सामना कर रहे दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा कि छात्र नेता के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से निकलते समय बस्सी ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘हम लोगों के पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।’ बस्सी से खुफिया एजेंसियों की उन रिपोटरें के बारे में पूछा गया जिसके अनुसार कन्हैया ने शायद उस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र-विरोधी नारे नहीं लगाये थे या भड़काउ भाषण नहीं दिया था जो कार्यक्रम इस पूरे विवाद के केंद्र में है। उन्होंने कहा कि वह कुछ अधिकारियों को एट होम कार्यक्रम के लिए निमंत्रित करने पीएमओ आये थे। बस्सी आज शाम आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि जेएनयूएसयू अध्यक्ष को क्लीन चिट देने का कोई सवाल नहीं है। पिछले सप्ताह देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किये गये कन्हैया को क्लीन चिट देने से जुडे सवाल पर उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं’ पुलिस ने दावा किया था कि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कन्हैया ने भारत-विरोधी नारे लगाये थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख