ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुस्लिमों को लेकर आरोप लगाया है कि पार्टी ने सत्ता की राजनीति में उलझकर मुसलमानों के अधिकारों को नजरअंदाज किया, अरविंद केजरीवाल ने हमेशा जनता के मुद्दों से भागकर अपनी राजनीति की। इंसाफ और हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा। इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद ही अब्दुल रहमान कांग्रेस में शामिल हो गए।

कांग्रेस का हाथ थामने के बाद अब्दुल रहमान ने कहा कि जब आप बनी थी, तो उसमें कई चीजें थीं, जैसे समानता और सभी धर्मों को साथ लेकर चलना। लेकिन, पार्टी ऐसा नहीं कर रही है। जब ताहिर हुसैन की बात आई तो पार्टी ने उसे 6 साल के लिए निलंबित कर दिया लेकिन, जब नरेश बाल्यान की बात आई, जिसे गैंगस्टरों से संबंध रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो पार्टी प्रमुख ने कुछ नहीं कहा। जब संभल में पांच युवकों की हत्या हुई, तो पार्टी प्रमुख ने कुछ नहीं कहा। इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गया।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी है। इस बीच इंडिया गठबंधन में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू हो सकती है। दिल्ली कांग्रेस के नेता गठबंधन चाहते हैं। शरद पवार के घर पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के नेता पहुंचे हैं। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आप नेता संजय सिंह एनसीपी (एसपी) प्रमुख और इंडिया गठबंधन के अहम नेता शरद पवार के आवास पर पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी भी यहां पहुंचे। कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल भी शरद पवार के घर मौजूद हैं।

राहुल गांधी का कार्यक्रम रद्द

इस बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव को लेकर अपना बुधवार (11 दिसंबर) का कार्यक्रम रद्द कर दिया। बुधवार को राहुल गांधी दिल्ली में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद करने वाले थे।

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की पीएसी की बैठक हुई। बैठक में 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में भी कई नेताओं के टिकट कटे हैं तो कई की सीटों को बदल दिया गया है। मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं राखी बिड़ला मादीपुर से चुनाव लड़ेंगी। अभी हाल ही में आप में शामिल हुए अवध ओझा पटपड़गंज से चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा शाहदरा से जितेंद्र सिंह शंटी को चुनावी मैदान में उतारा है। अवध ओझा और जितेंद्र शंटी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।

आम आदमी पार्टी ने आज सुबह राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक की, जिसका एजेंडा पार्टी के उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देना था, जिसमें ऐसे व्यक्तियों को चुनने पर विशेष ध्यान दिया गया जो दिल्ली के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में आप का प्रभावी ढंग से प्रतिनिधित्व कर सकें।

दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, आप की महिला शाखा दिल्ली के सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में महिलाओं से सीधे संवाद करने और आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं के लिए प्रदान की गई।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली में सोमवार की सुबह एक बार फिर हड़कंप की स्थिति बन गई, जब शहर के लगभग 40 स्कूलों को बम की धमकी भरा ईमेल पहुंचा। सुबह करीब 7.00 बजे स्कूल मैनेजमेंट की ईमेल आईडी पर बम की धमकी का एक मेल आया हुआ था, जिसमें लिखा था कि स्कूल कैंपस में कई बम प्लांट किए गए हैं। बम बहुत छोटे हैं जिन्हें छुपा कर रखा गया है। इसके धमाके से बहुत लोग घायल हो सकते हैं। वहीं, ईमेल में 30 हजार डॉलर फिरौती की मांग की गई थी।

मेल में लिखा- 'तुम सब इसी लायक हो'

दिल्ली के स्कूलों को आए इस धमकी वाले ईमेल में कई चीजें लिखी हुई हैं। ईमेल के जरिए आए मैसेज में लिखा था कि स्कूलों में कई बम प्लांट किए गए हैं, जिन्हें लेड अजाइड (लीड अजाइड, पीबी(एन3)2) के जरिए तैयार किया जाता है। यह केवल बड़े धमाकों के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। बमों को अच्छी तरह से छुपाया गया है, ये आसानी से नहीं मिलेंगे। मेल में यह भी लिखा था, "इन धमाकों से इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन विस्फोट से कई लोग घायल जरूर हो जाएंगे। तुम सब इसी लायक हो।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख