ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के स्थापना दिवस (26 नवंबर 2012) के मौके पर मंगलवार (26 नवंबर 2024) को अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आप सरकार के कार्यों को गिनाया। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला किया। केजरीवाल ने कहा कि हम देशभक्ति की भावना से काम करते हैं। हमने दिल्ली के स्कूलों का कायकल्प कर दिया। कई राज्यों ने दिल्ली के मॉडल को अपनाया।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "हम देशभक्ति की भावना से काम करते हैं। हमने दिल्ली का विकास किया। देशभक्ति हममें किसी से भी कम नहीं है। मैं अपने इलाके में रहने वाले सभी सफाईकर्मियों को कल (27 नवंबर 2024) चाय पर घर पर बुला रहा हूं। दूसरे दल के नेता गरीब और कमजोर लोगों के घर तो खाने जाते हैं, लेकिन अपने यहां नहीं बुलाते। हम इसे बदलने जा रहे हैं।" उन्होंने ये भी बताया कि इसके बाद आप के सभी विधायक अपने इलाके के सफाई कर्मचारियों को अपने घर पर चाय के लिए बुलाएंगे और उनसे उनका हाल चाल जानेंगे।

नई दिल्ली: सर्दियों का सीजन आते ही दिल्ली ही हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है। शहर की आबोहवा में घुला जहर सांस के जरिए इंसान के शरीर में पहुंचता है और सेहत पर बुरा असर डालता है। यही वजह है कि इन दिनों दिल्ली में लोगों को आम दिनों के मुकाबले सांस संबंधी दिक्कतों से ज्यादा दो चार होना पड़ता है। इस बार फिर से दिल्ली की जहरीली हवा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। दिल्ली में पॉल्यूशन की स्थिति लगातार खराब बनी हुई है। आज सुबह दिल्ली में औसत एक्यूआई 396 दर्ज किया गया है। इससे कुछ दिनों पहले तक दिल्ली में एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका था। जिसकी वजह से कई कड़ी पाबंदियां लागू करनी पड़ी थी।

सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में मंगलवार से हाइब्रिड मोड में क्लास चलाने की अनुमति दे दी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों के संबंध में ग्रैप-4 की पाबंदियों में छूट देने के लिए आयोग से कहा था। आयोग के आदेश में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में राज्य सरकारें यह सुनिश्चित करेंगी कि जहां भी जरूरी सुविधाएं हैं, 12वीं तक की सभी क्लास 'हाइब्रिड' मोड में संचालित की जाएं।

नई दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे-चौथे चरण (ग्रेप 3 व 4) की पाबंदियों में ढील दी है। आयोग ने शैक्षणिक संस्थाओं, स्कूलों-कॉलेजों में सभी कक्षाएं हाइब्रिड तरीके में शुरू करने की अनुमति दे दी है। अब दिल्ली के साथ गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 12वीं तक के स्कूल ऑफलाइन व ऑनलाइन पढ़ाई करा सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने दिन में ही आयोग से कहा था, वह मिड-डे मील से वंचित व ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ छात्रों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने की अनुमति देने पर विचार करे।

आयोग ने सोमवार को नवीनतम आदेश में शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े नियमों में छूट दी है, जो तत्काल लागू हो गई हैं। आदेश में कहा है, दिल्ली-एनसीआर की राज्य सरकारें सुनिश्चित करेंगी कि स्कूलों व कॉलेजों में 12वीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलाई जाएं। इसके मायने हैं, जहां ऑनलाइन की सुविधा होगी, वहां छात्रों को स्कूल आने की जरूरत नहीं होगी।

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की है। वहीं एबीवीपी उपाध्यक्ष और सचिव पद पर विजयी रही है।

उपाध्यक्ष और सचिव पद पर एबीवीपी की जीत

अध्यक्ष पद पर ‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया' (एनएसयूआई) के रौनक खत्री और संयुक्त सचिव पद पर लोकेश चौधरी ने जीत हासिल की है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह ने उपाध्यक्ष पद पर और मित्रविंदा कर्णवाल ने सचिव पद पर कब्जा किया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के करीब दो महीने बाद विश्वविद्यालय के ‘नॉर्थ कैंपस' में आज वोटों की गिनती हुई। छात्रसंघ के चार पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में थे। अध्यक्ष पद के लिए 8, उपाध्यक्ष पद के लिए 5 और सचिव तथा संयुक्त सचिव पद के लिए 4-4 उम्मीदवार मैदान में थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख