ताज़ा खबरें
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दलित समाज के बच्चों के लिए बड़ा एलान किया है। आप सरकार ने 'अंबेडकर स्कॉलरशिप' की घोषणा करते हुए यह वादा किया है कि दिल्ली में दलित समाज का कोई भी बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दुनिया के किसी भी कॉलेज में जाना चाहेगा (और एडमिशन सिक्योर करेगा), तो दिल्ली सरकार पूरा खर्च उठाएगी।

दलित समुदाय के लिए 'अंबेडकर स्कॉलरशिप' का एलान

इस एलान के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दलित समाज का कोई भी बच्चा शिक्षा प्राप्त करने में वंचित न रह जाए, बच्चा दुनिया के किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा, तो सारा खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी।

केजरीवाल ने कहा, "जैसे बाबा साहेब ने देश में पढ़ाई करके, दो-दो विषय में पीएचडी की, उसी दौरान उनको पैसे की किल्लत हुई। आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। आज दलित के बच्चे को पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।"

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल पर आबकारी नीति मामले में मुकदमा चलाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मंजूरी दे दी है। ईडी का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत लेकर जी संस्थाओं को अनुचित लाभ पहुंचाया था। वहीं, आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि दो साल की जांच में एक भी पैसा बरामद नहीं हुआ है।

उपराज्यपाल कार्यालय ने जारी किया बयान

उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने आबकारी नीति मामले में आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को मंजूरी दे दी है। 5 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी थी।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में आरोपी जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को बुधवार (18 दिसंबर) को कोर्ट से बड़ी राहत मिली। दिल्ली स्थित कड़कड़डूमा कोर्ट ने उन्हें सात दिनों की अंतरिम जमानत दी। कोर्ट ने उमर खालिद को 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। उमर खालिद ने अपने मौसेरे भाई और बहन की शादी में शामिल होने के लिए 10 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी थी।

13 सितंबर 2020 को गिरफ्तार हुए थे खालिद 

दिसंबर की शुरुआत में उमर खालिद और मीरन हैदर ने समानता, मुकदमें में देरी और लंबी कैद का आधार बनाकर भी जमानत मांगी थी। इस मामले में पुलिस ने जवाब पेश करने के लिए समय की मांग की थी। 2020 दिल्ली दंगे में 53 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

इस घटना के बाद उमर खालिद को 13 सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था। वह चार साल से ज्यादा समय से जेल में बंद हैं। खालिद को 'यूएपीए' के तहत गिरफ्तार किया गया था।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात और बिगड़ गए हैं। इसको देखते हुए एनसीआर में ग्रैप 4 लागू करना पड़ गया है। इसके मुताबिक नवीं तक और 11वीं क्लास भी अब हाईब्रिड मोड में चलेगी। यानि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में स्कूल चलेंगे। ग्रैप 3 में पहले से ही पांचवीं क्लास तक हाइब्रिड मोड लागू हो गया था। सिर्फ दसवीं और 12वीं क्लास का फैसला स्कूल ले सकता है।

दिल्ली की एयर क्वालिटी सोमवार (16 दिसंबर) की रात 10 बजे 400 को पार कर गया। रात को नौ बजे ये बढ़कर 399 तक पहुंच गया था। एयर क्वालिटी में आई इस गिरावट के बाद सीएक्यूएम ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इसके बाद ग्रैप-4 को लागू करने का फैसला किया गया।

बता दें कि इससे पहले सोमवार (16 दिसंबर) को दिल्ली-एनसीआर में हवा की क्वालिटी पर नजर रखने के लिए केंद्र द्वारा गठित समिति ने ग्रैप 3 लागू किया था। यहां शाम चार बजे दर्ज किया जाने वाला दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई सोमवार को 379 दर्ज किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख