ताज़ा खबरें
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली में इंडिया गठबंधन के अंदर एक बड़ी दरार पड़ते दिख रही है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि इस दरार के बीच क्या आम आदमी पार्टी (आप) कांग्रेस को 'इंडिया गठबंधन' से बाहर का रास्ता दिखा देगी। ये सवाल इसलिए भी खड़ा हो गया है क्योंकि बीते कुछ दिनों में कांग्रेस नेता अजय माकन और यूथ कांग्रेस के नेताओं ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर बयान देने के साथ-साथ उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है। कांग्रेस नेताओं के इस एक्शन का दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस करके आक्रामक जवाब दिया।

आतिशी का आरोप: कांग्रेस बीजेपी से साठगांठ करती दिख रही है

सीएम आतिशी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस को अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। आतिशी ने कहा है कि अगर दिए गए समय के अंदर इन नेताओं के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया, तो आम आदमी पार्टी कांग्रेस पार्टी को 'इंडिया गठबंधन' से बाहर करने के लिए अन्य दलों से बात करेगी, चूंकि कांग्रेस चुनाव में बीजेपी से साठगांठ करती दिख रही है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की योजना बना रही है।

बीजेपी के लोग खुलेआम खरीद रहे हैं वोट: केजरीवाल 

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, 'बीजेपी प्रवेश वर्मा को अपना सीएम चेहरा घोषित करने जा रही है। क्या दिल्ली के लोग ऐसे यक्ति को अपना सीएम बनाना चाहेंगे?' एक अन्य पोस्ट में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि एक बीजेपी नेता को मतदाताओं को पैसे बांटते हुए पकड़ा गया। मैं अपने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों से लौटा हूं। हर जगह लोगों ने मुझे बताया कि ये लोग (बीजेपी) खुलेआम वोट खरीद रहे हैं। वे एक वोट के लिए 1100 रुपये की पेशकश कर रहे हैं।'

केजरीवाल ने कहा, 'अगर आपने (भाजपा) मुझे गाली देने के बजाय पिछले दस वर्षों में जनता के लिए काम किया होता तो आपको इस चुनाव में वोट खरीदने के की जरूरत नहीं पड़ती।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अपनी इस लिस्ट में 26 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है। अब तक कांग्रेस कुल 47 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। दरअसल दूसरी सूची में कालकाजी विधानसभा सीट से पार्टी की वरिष्ठ नेता अलका लांबा को उतारने की चर्चा थी। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया। इसके इस सीट से 'आप' ने मुख्यमंत्री आतिशी को प्रत्याशी बनाया गया है।

अपनी दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने रिठाला से सुशांत मिश्रा, मंगोल पुरी एससी से हनुमान चौहान, शकूर बस्ती से सतीश लूथरा, त्रिनगर से सतेंदर शर्मा, मटिया महल से आसिम अहमद खान, मोती नगर से राजेंद्र नामधारी, मादीपुर से एससी जे.पी.पंवार, राजौरी गार्डन से धर्मपाल चंदेला, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, मटियाला से रघुविंदर शौकीन, बिजवासन से देवेंदर सहरावत, दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु और राजिंदर नगर से विनीत यादव को टिकट दिया है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। रविवार सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कुछ इलाकों में तो ठीक से सड़कें भी दिखाई नहीं दे रही थी। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्रैप-4 लागू होने के बावजूद राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं आ रहा है। स्मॉग के कारण प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज सुबह कोहरे व स्मॉग का असर देखने को मिला।

देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। रविवार सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कुछ इलाकों में तो ठीक से सड़कें भी दिखाई नहीं दे रही थी। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार को मध्यम कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली में 23, 26 और 27 दिसंबर को बारिश की बारिश की संभावना है। महीने के अंत तक अधिकतम तापमान में कमी के संकेत हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख