ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार रात कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समेत कई इलाकों में फुहारें देखने को मिलीं। वहीं बारिश के बाद राजधानी में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। हालांकि फुहारों से स्मॉग के स्तर में गिरावट आने के आसार हैं। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में तापमान दो से तीन डिग्री तक और गिर सकता है।

दिल्ली में आज सुबह एक्यूआई का औसत स्तर 272 दर्ज किया गया है। जो खराब श्रेणी में आता है। हालांकि आनंद विहार में एक्यूआई 352 और बवाना में 324 दर्ज किया गया जो कि बेहद खराब श्रेणी में गिना जाता है। मौसम विभाग ने देर शाम बारिश के आसार जताए थे। पूर्वानुमान के मुताबिक कुछ इलाकों में बारिश हुई भी है।

दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सुबह के वक्त धुंध की परत ने राजधानी को घेर रखा था। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली के थाना फर्श बाजार इलाके में शनिवार सुबह बदमाशों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान सुनील जैन (52) के रूप में हुई है। बताया गया है कि मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उन्हें गोली मारी है। डीसीपी शाहदरा, प्रशांत गौतम के मुताबिक, क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। आगे की जांच जारी है। वारदात के बाद दिल्ली सरकार ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

सात-आठ राउंड फायरिंग, आप ने बीजेपी को घेरा

बदमाशों ने सुनील जैन पर उस वक्त फायरिंग की जब वह फर्श बाजार के यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में शनिवार सुबह सैर के बाद घर लौट रहे थे। मृत कारोबारी कृष्णा नगर में रहते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के पास एक शख्स को गोली मारने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुनील जैन को पास के अस्पताल में लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को मकोका मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने मकोका मामले में मौजूदा विधायक को गिरफ्तार किया था।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृहस्पतिवार को आप विधायक नरेश बाल्यान को कथित संगठित अपराध से संबंधित एक मामले में एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद बाल्यान को विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत के सामने पेश किया गया था।

मकोका के तहत दर्ज मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने न्यायाधीश से बाल्यान की 10 दिन की हिरासत मांगी। ऐसे में न्यायाधीश ने कहा कि दिल्ली पुलिस की अर्जी पर बहस के लिए अधिक समय की आवश्यकता होगी। ऐसे में कोर्ट ने बाल्यान को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बीते दिन ही द्वारका कोर्ट ने बृहस्पतिवार को संगठित अपराध (मकोका) के एक कथित मामले में आप विधायक नरेश बाल्यान से पूछताछ के लिए 10 दिन की हिरासत की मांग करने वाली पुलिस की याचिका खारिज कर दी थी।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को जबरन वसूली के एक मामले में हिरासत में लिया है। जांच में बाल्यान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी की गई। कथित तौर पर बातचीत में व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने के बारे में चर्चा हुई थी। आगे की पूछताछ जारी है।

बीजेपी ने की थी एक्शन की मांग

इससे पहले शनिवार (30 नवंबर) को बीजेपी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी का एक विधायक एक गैंगस्टर की मदद से जबरन वसूली में शामिल है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए गैंगस्टर के साथ आप विधायक की कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप भी सुनाया। गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि आप लोगों को धमकाने और उनसे पैसे ऐंठने में शामिल है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख