ताज़ा खबरें
आतंकियों ने गैर कश्मीरी कर्मचारियों को निशाना, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

चंडीगढ़ः पंजाब के कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राणा गुरजीत सिंह और उनके परिवार से जुड़ी कुछ कंपनियों का नाम रेत खनन आवंटन की गड़बड़ियों में सामने आया है, जिसके कारण उन्होंने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस्तीफा भेजा है।

पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरजीत सिंह के बेटे को मनी लॉड्रिंग के एक मामले में समन भेजा था। राणा गुरजीत सिंह का नाम प्रदेश के उन नेताओं में शुमार हैं जिनका सीधा कनेक्शन सीएम अमरिंदर सिंह हैं। अमरिंदर के साथ राजनीतिक संबंधों के साथ-साथ गुरजीत के पारिवारिक संबंध भी काफी अच्छे बताए जाते हैं।

माना जाता है कि वर्ष 2017 में विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद अमरिंदर ने राणा गुरजीत सिंह को संबंधों के कारण ही उन्हें ऊर्चा और सिंचाई मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया था।

क्या है पूरा मामला

कुछ महीनों पहले पंजाब में कई जगहों पर रेत खदानों की नीलामी हुई थी। इस दौरान राणा पर आरोप लगा था कि उन्होंने मनमाने तरीके से अपनी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए रेत खदानों की नीलामी की है। राणा पर आरोप लगने के बाद उन्हें विपक्ष के तीखे हमलों का सामना करना पड़ा था। बता दें कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखपाल खैरा कई कार्यक्रमों में राणा और कैप्टन सरकार को इसके लिए निशाना बनाते नजर आते हैं।

चंडीगढ़: पंजाब में हुए नगर निगम और नगर पालिका चुनावों में कांग्रेस ने बाज़ी मार ली है। अृमतसर, जालंधर और पटियाला नगर निगमों में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है। पटियाला नगर निगम की 60 सीटों में से 56 के नतीजे आए हैं और सभी कांग्रेस ने जीती हैं। इसी तरह जालंधर नगर निगम की 80 में से 77 सीटों के नतीजे आए, जिनमें से 66 कांग्रेस के पक्ष में गए हैं।

जालंधर में भाजपा को आठ और अकाली दल को चार सीटें मिली हैं, दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। अमृतसर नगर निगम की 85 सीटों में से कांग्रेस ने 69 पर जीत हासिल की है। बीजेपी को छह और अकाली दल को छह सीटों पर ही जीत मिली है। 32 म्युनिसिपल कमेटी के भी चुनाव हुए जिनमें से 31 पर कांग्रेस की जीत हुई है।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत को अपनी सरकार की नीतियों की जीत बताया है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चुनाव परिणाम पर खुशी जताते हुए कहा कि यह कांग्रेस की नीतियों के प्रति लोगों के समर्थन और विपक्ष के दुष्प्रचार की हार को दर्शाता है।

मोगा: बाघापुराना में शहरी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन अकाली -कांग्रेसियों में तीखी झड़पों दौरान कई लोगों की पगड़ी उतर गई। अकाली उम्मीदवारों ने सत्ताधारी पार्टी के नेताओं पर नामांकन पत्र फाडऩे के भी आरोप लगाऐ हैं। इस दौरान पुलिस को हलका लाठीचार्ज करना पड़ा।

धर्मकोट में अकाली उम्मीदवारों की ओर से ऐतराज हीनता सर्टिफिकेट जारी न करने पर कौंसिल आधिकारियों खिलाफ नारेबाजी की। बाघापुराना में शिरोमणि अकाली दल शहरी प्रधान पवन ढंड की खींचतान एवं मारपीट कारण उसका कंधा निकल गया। उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

इस मौके अकाली पूर्व चेयरमैन हरमेल सिंह मौड़, बलतेज सिंह लंगेआना और शिव शर्मा आदि अकाली समर्थकों को चोटे लगने कारण खून से लतपथ हो गए। इस मौके पुलिस की ओर से हलका लाठीचार्ज किया गया लेकिन थाना बाघापुराना प्रमुख इंस्पेक्टर जंगजीत सिंह रंधावा ने दावा किया कि लाठीचार्ज नहीं किया गया और दोनों गुटों की आपस में धक्का मुक्की हुई है।

तरनतारन: पंजाब में आतंकी संगठनों के सदस्यों के खिलाफ पुलिस की सख्ती बरकरार है। इसी सख्ती के तहत पट्टी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान नहीं हुई है लेकिन लगता है कि ये पाकिस्तान का नागरिक है। 

आरोपी के पास से एक माऊजर, दो मैगजीन, एक टेलीस्कोप व मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस को आशंका है कि वह राज्य में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था और यहां रेकी कर रहा था। यहां टेलीस्कोप के माध्यम से आवश्यक जानकारी जुटाकर वे आतंकी संगठनों को भेजने की फिराक में था ताकि बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सके। 

आरोपी को सराली मंडा-बाह्मणी वाला रोड, नजदीक रेलवे पुल के समीप से गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक वे काफी दिनों से वह इलाके में घूम रहा था। पुलिस पार्टी द्वारा आरोपी को लोगों को मदद से पकड़ा गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख