ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

नई दिल्ली: केरल के चर्चित नन रेप केस के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बयान देने वाले फादर कुरियाकोस कट्टूथारा की मौत हो गई है। कुरियाकोस की उम्र करीब 62 साल थी। कुरियाकोस का शव सोमवार को जालंधर में मिला। दसुया के डीएसपी एआर शर्मा के मुताबिक, फादर कुरियाकोस दसुया के सेंट पॉल्स चर्च में रहते थे और वहीं से उनका शव बरामद किया गया है। उनके शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। लेकिन मौका-ए वारदात से ब्लड प्रेशर की गोलियां मिली हैं। वहीं उनके बिस्तर पर उल्टी करने के निशान हैं।

मालूम पड़ता है कि मरने से पहले उनको बहुत ज्यादा उल्टियां हुई होंगी। बाकी पूरे केस की अभी जांच की जा रही है। बता दें कि आरोपी बिशप को 15 अक्टूबर को ही केरल हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत दी है। केरल हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों को निर्धारित किया है जिसमें बिशप फ्रैंको मुलक्कल केरल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके अलावा बिशप मुलक्कल को अपना पासपोर्ट भी अदालत के समक्ष सरेंडर करना होगा। जमानत मिलने के बाद मुलक्कल 17 अक्टूबर को ही जालंधर पहुंचा है। उसके जालंधर पहुंचने के पांच दिन बाद ही फादर की मौत की खबर आई है।

 

क्या है पूरा मामला

आरोपी बिशप पर एक नन ने वर्ष 2014 से 2016 के बीच कई बार यौन शोषण का आरोप लगाया है। शिकायत के सौ से ज्यादा दिनों बाद बिशप की गिरफ्तारी न होने पर बीते दिनों ननों ने कई दिनों तक धरना प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि राजनीतिक तौर पर बिशप बहुत असरदार हैं। उनके पास ताकत है, जो मेरी बहन के पास नहीं है। असरदार नेता उनका समर्थन कर रहे हैं। इस मामले की सीबीआई जांच की भी मांग उठी थी। बाद में दबाव के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

अदालत ने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने संबंधी याचिका पर भी सुनवाई की थी और कहा कि वर्तमान में इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। केरल की नन ने बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर 2014 से 2016 के बीच बार-बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इसी समूह की पांच और नन ने पीड़िता का समर्थन किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख