ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्‍ली: मशहूर फिल्‍म एक्‍टर और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। टीएमसी ने उन्‍हें आसनसोल लोकसभा सीट से प्रत्‍याशी बनाया है। एनडीटीवी से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के आमंत्रण पर मैं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)में शामिल हुआ हूं। भाजपा से आप कांग्रेस में आए, कांग्रेस में आए भी और गए भी... इतनी जल्‍द क्‍यों...इस सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहा कि देश की बहुचर्चित और लोकप्रिय महिला नेता ममता बनर्जी के आमंत्रण पर मैं टीएमसी में शामिल हुआ हूं। उनके नेतृत्‍व में कैसे हम प्रतिपक्ष की आवाज मजबूत कर सकें, इस पर हमें काम करना है। तृणमूल कांग्रेस में जो पूल ऑफ टैलेंट में रहकर हम कैसे विपक्ष की आवाज को और मजबूत कर सकें, इसलिए मैं इस दिशा में आया हूं। उन्‍होंने कहा कि मैं नई दिशा में जरूर आया लेकिन सही दिशा में आया हूं।

शत्रुघ्न ने कहा, 'मैं पश्चिम बंगाल और आसनसोल से ममता बनर्जी की उम्‍मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।'

कोलकाता: कोलकाता पुस्तक मेले में उस वक्त बखेड़ा खड़ा हो गया, जब एक अभिनेत्री को पर्स चुराने के मामले में पकड़ा गया। कोलकाता पुलिस का कहना है कि अभिनेत्री रूपा दत्ता को कथित तौर पर लोगों का ध्यान भटका कर चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर के दौरान ये सनसनीखेज घटना हुई। टीवी शो में काम करने वाली रूपा दत्ता को शनिवार उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब एक पुलिसकर्मी ने उन्हें एक कचरे के डिब्बे में एक खाली पर्स फेंकते हुए देख लिया। बिदान नगर नार्थ पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।

उसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में लिया और जब कई सवालों के जवाब पूछे गए तो वो सकपका गई। उसके पास से तलाशी के दौरान एक बैग में कई पर्स और 75 हजार रुपये कैश बरामद हुए। इसके बाद रूपा को ध्यान भटकाकर चोरी करने के (केपमारी) के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पुलिस आगे की जांच की जा रही है कि इस क्या इस अपराध में रूपा के साथ कोई और अन्य व्यक्ति भी शामिल था।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तंगरा इलाके में शनिवार शाम चमड़े के एक कारखाने और गोदाम में भीषण आग लग गई। ये आग इतनी तेज है कि 12 घंटे बाद भी उस पर काबू नहीं पाया गया है। 12 घंटे बाद भी कई जगहों पर आज बुझाने में कामयाबी नहीं मिली है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों को लगाया गया है। आग पास की एक इमारत में भी फैल गयी। इमारत को खाली करा लिया गया है।

अधिकारी के मुताबिक आग बुझाने के काम में जुटे दो दमकलकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल के आस-पास के मकानों को भी खाली करा लिया गया है। अधिकारी के मुताबिक भीड़भाड़ वाले इलाके में तीन माहेर अली लेन पर चमड़े के कारखाने के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली एक इमारत में शाम करीब साढ़े छह बजे आग लग गई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कोई व्यक्ति अंदर फंसा हुआ है, या नहीं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस दावे को सिरे से खारिज किया है कि चार राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव के लिए देश के मूड को दर्शाती है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख प्रमुख ने कहा, 'भाजपा को दिन में सपने देखना बंद कर देना चाहिए।' इसके साथ ही ममता बनर्जी ने यूपी सहित विभिन्‍न्‍न राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रभावी जीत पर संदेह जताया है।

ममता ने कहा कि यह लोकप्रिय जनादेश नहीं बल्कि 'इलेक्‍शन मशीनरी और केंद्रीय बलों और केंद्रीय एजेंसियों' की मदद से हासिल की गई जीत है। कोलकाता में न्‍यूज ब्रीफिंग के दौरान ममता ने कहा, 'इलेक्‍शन मशीनरी और केंद्रीय बलों व एजेंसियों का उपयोग करके वे जीते हैं और अब के कूदते फिर रहे हैं। वे नगाड़ा/ढोलक बजा रहे हैं, लेकिन संगीत नहीं बना सकते। इसके लिए हारमोनियम की जरूरत होती है।'

तृणमूल सुप्रीमो ने कहा, 'आप कहेंगे भाजपा ने यूपी में जीत हासिल की है, लेकिन आप सही से गणना करेंगे तो अखिलेश (यादव) का वोट प्रतिशत बढ़ा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख