ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को नई पाबंदियों का एलान किया है। सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजों को सोमवार से बंद करने का फैसला किया है। साथ ही सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 फीसदी क्षमता के साथ ही कामकाज का निर्देश जारी किया है। बंगाल में शनिवार को कोरोना के 4512 केस सामने आए थे। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 13,300 तक पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र और केरल के बाद बंगाल कोरोना के सक्रिय मामलों के हिसाब से तीसरे स्थान पर है। जिम, स्विमिंग पूल, ब्यूटी सैलून को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

सरकारी औऱ निजी कार्यालयों में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी ही एक दिन में ऑफिस आ सकेंगे। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बेतहाशा मामलों को झेल रहे ब्रिटेन के लिए सीधी उड़ानों को कोलकाता एय़रपोर्ट पर आने से पहले ही रोक दिया गया है। दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों की तरह बंगाल में भी रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। सिर्फ आपात सेवाएं ही नाइट कर्फ्यू की अवधि के दौरान जारी रह सकेंगी।

कोलकाता: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि कोरोना से संबंधित प्रतिबंध हर जगह नहीं लगाए जा सकते हैं क्योंकि ये अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं और महामारी शुरू होने के बाद से ऐसा देखा भी गया है।दक्षिण 24 परगना जिले के गंगासागर में भ्रमण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ममता ने कहा कि कोलकाता में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, क्योंकि यह ट्रेनों व विमानों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए पारगमन स्थल है।

सागरद्वीप में अगले महीने सालाना गंगासागर मेला शुरू होना है, इससे पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए ममता वहां के तीन दिवसीय दौरे पर गईं थी।उन्होंने कहा, ओमिक्रोन के ज्यादातर मामले उन लोगों में सामने आ रहे हैं जो ब्रिटेन की उड़ानों से आए हैं। यह तथ्य है कि ओमिक्रोन से संक्रमित लोग अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आ रहे हैं। केंद्र को उन देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के बारे में फैसला करना चाहिए जहां ‘ओमिक्रोन’ स्वरूप के मामले अधिक हैं।

कोलकाता: मिशनरीज ऑफ चैरिटी ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उसके किसी भी बैंक खाते को फ्रीज करने का आदेश नहीं दिया है। मिशनरीज ऑफ चैरिटी की ओर से ये बयान ऐसे समय में आा है जब सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय के बाद गृह मंत्रालय ने मदर टेरेसा की मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं।

इसको लेकर मदर टेरेसा द्वारा स्थापित चैरिटी ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि उसका विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) पंजीकरण "न तो निलंबित किया गया है और न ही रद्द किया गया है।" चैरिटी ने बयान में कहा, “हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि मिशनरीज ऑफ चैरिटी का एफसीआरए पंजीकरण न तो निलंबित किया गया है और न ही रद्द किया गया है। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने हमारे किसी भी बैंक खाते पर रोक लगाने का आदेश नहीं दिया है।"

इससे पहले गृह मंत्रालय ने कहा कि एफसीआरए पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए आवेदन को विदेशी योगदान विनियमन नियम 2011 के तहत पात्रता शर्तों को पूरा नहीं करने के लिए 25 दिसंबर को अस्वीकार कर दिया था।

हल्दिया: पश्चिम बंगाल के पूर्बा मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में मंगलवार दोपहर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की एक रिफाइनरी में आग लग गई। इसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि 44 लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है।

आईओसी ने अपने बयान में कहा कि यह घटना रिफाइनरी की एक यूनिट में हुई। तब वहां शटडाउन से जुड़ा काम जारी था। बयान में कहा गया है कि ईंधन में अचानक आग लगना ही इस घटना की वजह हो सकती है। इस आग की चपेट में आने से जो लोग झुलसे, उनमें तीन की दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मौत हो गई, जबकि 44 अन्य लोग बुरी तरह घायल हैं। इंडियन ऑयल की तरफ से कहा गया है कि आग को बुझा लिया गया और स्थिति अब नियंत्रण में है। जो 44 लोग घायल हुए थे, उनमें 37 को कोलकाता के अस्पताल भेजा गया है। इनमें से सात की स्थिति नाजुक है।

इस हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शोक व्यक्त किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख