ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: सशस्त्र बलों में भर्ती से संबंधित नयी योजना 'अग्निपथ' का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सियालदह-बैरकपुर मार्ग पर रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया, जिसके चलते ट्रेन सेवाएं करीब एक घंटे तक बाधित रहीं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पटरियों पर 'पुश अप' भी किया। पूर्वी रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 20 प्रदर्शनकारियों ने सुबह करीब 10 बजे एक क्रॉसिंग पर रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई।

प्रदर्शन में शामिल एक व्यक्ति ने पत्रकारों से कहा, 'हम अपने देश से प्यार करते हैं, कृपया हमारे भविष्य के साथ न खेलें। हम कई वर्षों से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं, और अब केंद्र ने अग्निपथ योजना लागू की है। हम इसे तत्काल वापस लेने की मांग करते हैं।' लोगों के कार्यालय जाने के समय हुए प्रदर्शन ने रेलवे सेवाओं को प्रभावित किया, और बैरकपुर रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षा कर रहे कई यात्री प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए तथा प्रदर्शनकारियों के साथ उनका झगड़ा हो गया।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बंदोपाध्याय ने गुरुवार को अहम फैसला किया। उन्होंने विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी समेत सात भाजपा विधायकों का निलंबन खत्म कर दिया। आगामी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर निलंबन रद्द करना महत्वपूर्ण है।

बीरभूम हिंसा को लेकर विधानसभा में तृणमूल विधायकों के साथ झड़प के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों को इसी साल मार्च में निलंबित कर दिया था। बुधवार को सदन की कार्रवाई के दौरान भाजपा ने निलंबन का मुद्दा उठाया था। इसके बाद भाजपा विधायक विधानसभा से बर्हिगमन कर गए थे और बाहर जाकर धरना देने लगे थे।

ममता को कुलाधिपति बनाने का विधेयक पारित, सुवेंदु ने साधा निशाना

बंगाल में ममता बनर्जी नीत टीएमसी सरकार ने सोमवार को राज्य विधानसभा में सीएम को कुलाधिपति के अधिकार देने का विधेयक पारित करा लिया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को राज्य के सभी मल्टीपल सिस्टम ऑपरेटरों (एमएसओ) और केबल ऑपरेटरों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कई सैटेलाइट टीवी चैनल समाचारों और घटनाओं को इस तरह से प्रसारित कर रहे हैं, जो भ्रामक, सनसनीखेज और कम्यूनल टोन वाले हैं, जिससे राज्य में शांति भंग होने की संभावना है। राज्य सरकार ने टीवी नेटवर्क प्रदाताओं को किसी भी संवेदनशील सामग्री को स्थानांतरित करने से बचने की सलाह दी है।

बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार सभी एमएसओ और केबल ऑपरेटरों को दृढ़ता से सलाह देती है, जो विभिन्न निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों के ऐसे समाचार और कार्यक्रम प्रसारित कर रहे हैं, जो ऐसी किसी भी सामग्री को प्रसारित करने से तुरंत बचना चाहिए जो उपर्युक्त केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम, 1995 का उल्लंघन है।

नई दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल से जुड़े एक कोयला घोटाला मामले को लेकर सीबीआई एक टीम आज सीएम ममता बनर्जी के भतीजे व टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी के दक्षिण कोलकाता स्थित घर पहुंची। टीम ने घोटाले को लेकर अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ की जा रही है। अब तक की जांच में 1300 करोड़ रुपये की काली कमाई के लेन-देन का संकेत मिला है। इसमें बड़ा हिस्सा राज्य के प्रभावशाली लोगों के विदेशी बैंक खातों में जमा हुआ।

अभिषेक व रुजिरा से इस मामले में पहले भी पूछताछ की जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार बयानों में विसंगति मिलने पर नए सिरे से पूछताछ की जा रही है। यह घोटाला बंगाल की कोयला खदानों से कथित रूप से कोयला चोरी से जुड़ा है। इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो पहले बनर्जी दंपती से पूछताछ कर चुका है। इस घोटाले की जांच सीबीआई व ईडी द्वारा लंबे समय से की जा रही है। इसके पहले मार्च में ईडी ने तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से दिल्ली में आठ घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत बनर्जी के बयान दर्ज किए गए और जांचकर्ताओं ने उनके सामने कुछ सबूत भी पेश किए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख