ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाताः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की एक करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के परिसरों पर छापेमारी में 20 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। ईडी ने एक बयान में कहा, ‘इस धन के एसएससी घोटाले से जुड़े होने का संदेह है। नोट गिनने वाली मशीन के माध्यम से नकदी की गिनती के लिए जांच टीम बैंक अधिकारियों की मदद ले रही है।

ईडी ने कहा कि अर्पिता मुखर्जी के परिसर से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। जिसके उद्देश्य और उपयोग का पता लगाया जा रहा है।

बयान में कहा गया कि ईडी ने चटर्जी के अलावा शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, विधायक माणिक भट्टाचार्य और अन्य के परिसरों पर छापा मारा।

गौरतलब है कि अर्पिता पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी हैं और शक है कि ये पैसा एसएससी घोटाले से कमाया गया है। कैश काउंटिंग मशीन के जरिए कैश काउंट करने के लिए सर्च टीम बैंक अधिकारियों की मदद ले रही है।

कोलकाता (जनादेश ब्यूरो): दो साल के अंतराल के बाद एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस का चिरपरिचित कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। आज 21 जुलाई को ‘शहीद दिवस’ के इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी मिशन 2024 के लिए हुंकार भरेंगी। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस 1998 से यह राजनीतिक कार्यक्रम लगातार करती आ रही है। हालांकि बीते दो साल कोविड प्रोटोकॉल के चलते वर्चुअली ही यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था। टीएमसी नेताओं में इस बात को लेकर बेहद उत्सुकता है कि सीएम ममता बनर्जी ‘शहीद दिवस’ पर उन्हें बताएं कि 2024 का आम चुनाव कैसे लड़ा जाएगा। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए इस साल यह और भी ज्यादा भावनात्मक है, क्योंकि यह दो साल के बाद वृहद स्तर पर आयोजित हो पा रहा है।

ममता का ‘जिहाद दिवस’ का एलान

हाल ही में ममता बनर्जी ने पश्चिमी वर्दवान जिले के आसनसोल में एक मीटिंग को संबोधित किया था। उस दौरान ममता ने कहा था कि इस साल पार्टी 21 जुलाई को भाजपा के खिलाफ ‘जिहाद दिवस’ के रूप में मनाएगी।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि जादवपुर विश्वविद्यालय और कलकत्ता विश्वविद्यालय को ‘एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2022' में राज्य द्वारा पोषित विश्वविद्यालयों की सूची में शीर्ष दो में स्थान मिला है। वही शिक्षा मंत्री व्रात्य बसु ने इस उपलब्धि का श्रेय बनर्जी के “दूरदृष्टि वाले नेतृत्व” को दिया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “मुझे गर्व है कि एनआईआरएफ-2022 इंडिया रैंकिंग के अनुसार देश में राज्य द्वारा पोषित विश्वविद्यालयों में जादवपुर विश्वविद्यालय और कलकत्ता विश्वविद्यालय को प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।

कॉलेज में सेंट जेवियर को आठवां स्थान मिला है। अकादमिक समुदाय और छात्रों को शुभकामनाएं।” विश्वविद्यालयों की कुल रैंकिंग में जादवपुर को चौथा और कलकत्ता विश्वविद्यालय को आठवां स्थान मिला है। पिछले साल कलकत्ता विश्वविद्यालय को चौथा और जादवपुर को आठवां स्थान प्राप्त हुआ था। शिक्षा मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी की दूरदृष्टि वाले नेतृत्व ने पुनः खुद को साबित किया।

दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ से वैचारिक मतभेद के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके मुलाकात की। इस मुलाकात के साक्षी असम के उनके समकक्ष हिमंत बिस्वा सरमा भी रहे। बैठक के बाद ममता ने इसे शिष्टाचार भेंट कहा और दावा किया कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव से इसका कोई लेना-देना नहीं था। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के साथ 40 मिनट की बैठक के बाद सीएम ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, "राष्ट्रपति चुनाव पर किसी भी विचार-विमर्श सहित हमारी कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। यह केवल चाय पर एक शिष्टाचार मुलाकात थी।"

वहीं, हिमंत बिस्वा सरमा, जो श्धनखड़ से मिलने के लिए दार्जिलिंग में राजभवन में थे, जब ममता बनर्जी राज्यपाल से निमंत्रण प्राप्त करने के लिए वहां पहुंचीं, तो वे उपस्थित थे। ममता बनर्जी ने कहा, "हिमंत से मिलकर अच्छा लगा। जब मैं कामाख्या मंदिर गई थी, तो उन्होंने मेरी बहुत मदद की थी। मुझे लगता है कि हमारे रिश्ते को जारी रहना चाहिए क्योंकि पश्चिम बंगाल में कई असमिया और असम में कई बंगाली हैं। हम अलीपुरद्वार जिले में सीमा साझा करते हैं। दोनों राज्य सरकारों को एक दूसरे के साथ संवाद करते रहना चाहिए।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख