ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं चाहती हूं कि सच्चाई सामने आए। उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करती हूँ। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि सभी लोग एक जैसे नहीं होते हैं। बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी ने ममता सरकार के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कई ठिकानों पर की गई छापेमारी में उनकी आय से अधिक संपत्ति का भी खुलासा हुआ है। दो दिन कि हिरासत मिलने के बाद उनकी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें भुवनेश्वर के एम्स में भर्ती कराया गया। हालांकि अस्पताल ने कहा है कि उन्हें आज छुट्टी दे दी जाएगी।

ममता बनर्जी ने कहा, मैं भ्रष्टाचार या फिर किसी भी गलत काम का समर्थन नहीं करती। अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। लेकिन मेरे खिलाफ जो दुष्प्रचार हो रहा है उसकी मैं निंदा करती हूं। ममता बनर्जी ने कहा कि निश्चित समय सीमा में सच सामने आना चाहिए। भाजपा पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा, अगर भाजपा सोचती है कि वह एजेंसियों का इस्तेमाल करके किसी पार्टी को तोड़ देगी तो यह गलत है।

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता चटर्जी को कथित तौर पर शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। तृणमूल कांग्रेस टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध के तहत जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी ने कहा कि अगर मंत्री दोषी पाए गए तो उन पर कार्रवाई होगी। अर्पिता के घर से 20 करोड़ रुपये नकदी मिली है और भाजपा इसको लेकर बंगाल सरकार के खिलाफ हमलावर है।

तृणमूल ने एक आधिकारिक प्रतिक्रिया में कहा,  ‘हम हालात को गहनता से देख रहे हैं और हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। न्यायपालिका के फैसले के बाद, हम निर्णय लेने में सक्षम होंगे। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस पार्टी या सरकार में किसी भी कदाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा, इसके बाद न्यायपालिका अपना फैसला लेकर आती है। तभी तृणमूल कांग्रेस कार्रवाई करेगी। हमारा मानना ​​है कि इस खेल के पीछे भाजपा है। जिसने भी भाजपा में प्रवेश किया है वह अछूता रहा है और जो भी रुका है उसे परेशान किया जा रहा है।

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया है। अर्पिता के घर से प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को 20 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी। अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी राज्‍य में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर चुका है। अर्पिता मुखर्जी को पार्थ चटर्जी का करीबी माना जाता है।

यह गिरफ्तारी 20 करोड़ रुपए बरामद किए जाने के एक दिन बाद हुई है। नकदी की बरामदगी के बाद पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ की गई थी। यह पता चला है कि पार्थ चटर्जी ने जांचकर्ताओं पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं किया। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। पार्थ चटर्जी को दो दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के उद्योग और वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी कथित घोटाले के वक्‍त शिक्षा मंत्री थे।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को सरकारी स्कूलों में कथित भर्ती घोटाले के सिलसिले में करीब 26 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। कल उनके करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से जांच एजेंसी को 20 करोड़ रुपए कैश मिले थे।

शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दो मंत्रियों समेत करीब एक दर्जन लोगों के घरों पर शुक्रवार को एक साथ छापेमारी की थी।

ईडी के अधिकारी शुक्रवार सुबह पार्थ चटर्जी के घर पहुंचे थे और उनसे एसएससी घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ की थी।

कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक पीठ ने सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। ईडी सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए शिक्षकों और गैर.शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख