ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: आखिरकार तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए भाजपा से नाराज चल रहे बंगाल के बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह ने रविवार को पार्टी को अलविदा कह दिया। उन्‍होंने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में घर वापसी कर ली। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी का हाथ पकड़कर अपने समर्थकों के साथ कोलकाता में उन्होंने तृणमूल का झंडा थामा। इस दौरान अभिषेक ने उनका पार्टी में स्वागत किया। दबंग छवि वाले और बंगाल में प्रमुख हिंदीभाषी नेता के तौर पर पहचान रखने वाले अर्जुन सिंह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी थे।

नड्डा से मुलाकात के बाद भी नरम नहीं पड़े तेवर

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर अर्जुन सिंह तृणमूल छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। वे बैरकपुर सीट से पार्टी के टिकट पर निर्वाचित होकर संसद पहुंचे। वहीं, पिछले कुछ समय से वे पार्टी से लगातार नाराज चल रहे थे। पिछले दिनों उन्होंने जूट उद्योग की बदहाली को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था।

झाड़ग्राम: स्कूल सेवा आयोग (एससीसी) भर्ती घोटाले को लेकर जारी विवाद के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश में ‘तुगलकी राज' चला रही है। ममता ने केंद्र पर यह भी आरोप लगाया कि वह ‘राजनीतिक हिसाब-किताब चुकता करने के लिए संघीय एजेंसियों का ‘‘दुरुपयोग'' कर रही है। उन्होंने दावा किया कि राज्य की पूर्ववर्ती वाम मोर्चा सरकार के कार्यकाल के दौरान सरकारी नौकरियों की भर्ती में कई विसंगतियां थीं और वह उससे जुड़ी जानकारी ‘‘जल्द साझा करेंगी।''

मुख्यमंत्री ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा देश में तुगलकी शासन चला रही है और देश को बांटने की कोशिश कर रही है। वे केंद्रीय एजेंसियों को नियंत्रित कर रहे हैं और उनका इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए कर रहे हैं।'' ममता ने 14वीं सदी के दिल्ली सल्तनत के शासक मुहम्मद-बिन-तुगलक का जिक्र करते हुए यह कहा।

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने कोयला तस्करी के मामले में उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी और पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ के लिए ईडी को अनुमति दे दी है। बंगाल सरकार की ओर से ईडी की पूछताछ का लगातार विरोध किया जा रहा था। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश केंद्रीय एजेंसियों से टकराव के बीच बंगाल सरकार के लिए बड़े झटके की तरह है।

अभिषेक बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि उन्हें दिल्ली में ईडी के मुख्यालय आकर पूछताछ से छूट दी जाए। उनका कहना था कि बंगाल उनका गृह राज्य और वह वहीं पर मामले की जांच में सहयोग करना चाहता है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार को आदेश दिया कि वह ईडी की जांच में सहयोग करे। इसके साथ ही ईडी को इस बात की परमिशन दी है कि यदि बंगाल में कोई जांच में बाधा डालता है या फिर अधिकारियों से बदसलूकी की जाती है तो वह कोर्ट में आ सकती है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी के परिजनों को थोड़ी राहत भी दी है।

कोलकाता: बांग्ला टेलीविजन इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा, जब बांग्ला अभिनेत्री पल्लबी डे की कथित तौर पर आत्महत्या की खबर आई। टेलीविजन की लोकप्रिय एक्ट्रेस पल्लबी डे रविवार को दक्षिण कोलकाता में अपने किराये के अपार्टमेंट में फंदे से लटकी मिलीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय डे को नजदीकी अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। डे ने अप्रैल में दक्षिण कोलकाता के गरफा इलाके में अपार्टमेंट किराये पर लिया था।

पल्लवी अपने लिव इन पार्टनर के साथ अपार्टमेंट में रहती थीं। अपार्टमेंट की देखदेख करने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि पल्लबी के साथी ने बेडरूम में शव फंदे से लटकता हुआ पाए जाने के बाद उनको बुलाया। उन्होंने कहा कि अपार्टमेंट में देखरेख करने वाले अन्य कर्मियों के साथ शव को नीचे उतारा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस अधिकारी ने कहा, हम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल हम डे के साथी से घटना का विवरण समझने का प्रयास कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और जानकारी मिल पाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख