ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर अग्निपथ योजना पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अग्निवीरों को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बताया है। साथ ही उन्हें नौकरी में प्राथमिकता देने से इनकार किया है। उन्होंने केंद्र की तरफ से मिले एक पत्र के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले भी सीएम बनर्जी भाजपा पर अग्निपथ योजना के जरिए सशस्त्र कैडर तैयार करने के आरोप लगा चुकी हैं।

मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम बनर्जी ने कहा, 'मुझे एक पत्र मिला है (केंद्र की तरफ से) जिसमें उन्होंने राज्य सरकार से अग्निवीरों को 4 साल के बाद नौकरी देने की अपील की है। वे चाहते हैं कि मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को नौकरी दूं... हमें ऐसा क्यों करना चाहिए?... पहली प्राथमिकता प्रदेश के युवाओं को दी जाएगी।'

पहले भी सीएम बनर्जी ने अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा था। केंद्र के पत्र को लेकर उन्होंने कहा था, 'सशस्त्र बलों के एक कर्नल ने हाल ही में मुझे इस अनुरोध के साथ पत्र भेजा था।

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरुला बनर्जी से कोलकाता स्थित कार्यालय में करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रुजिरा यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी के कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे पहुंचीं। उस समय उनकी गोद में उनका बेटा था। अधिकारी ने बताया कि दो महिला सहित चार अधिकारी रुजिरा से पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘‘हम उनसे बैंकॉक में खाते से किए गए कुछ लेनदेन के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

उनके जवाब का मिलान उन लोगों के बयान से किया जाएगा, जिनसे इसी मामले में पहले पूछताछ की गई थी।'' उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने ईडी को कोयला तस्करी के मामले में बनर्जी और उनकी पत्नी से 24 घंटे पहले नोटिस देकर कोलकाता के कार्यालय में पूछताछ करने की अनुमति दे दी थी।

ईडी ने शीर्ष अदालत में पूर्व में सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ हुई हिंसा के मद्देनजर चिंता जताई थी।

कोलकाता: यशवंत सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को भेज दिया है। बहरहाल, यशवंत सिन्हा फिलहाल राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर कुछ बोलना नहीं चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दलों की बैठक के बाद अगर उनके नाम पर एक आम सहमति बनती है तो वे एक औपचारिक बयान जारी करेंगे। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष औऱ पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा ने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को शुक्रिया कहा है।

आज सबेरे अपने एक ट्वीट में यशवंत सिन्हा ने लिखा, तृणमूल पार्टी में मिले मान औऱ सम्मान के लिए मैं ममता जी का शुक्रगुजार हूँ। अब वो समय आ गया है जब बृहत राष्ट्रीय हित में मैं पार्टी से अलग होकर विपक्षी एकता के लिए काम करूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे इस कदम को वो जरूर स्वीकार करेंगी।

यशवंत सिन्हा के इस ट्वीट के बाद अटकलबाजियों का बाजार गर्म हो गया है। सियासी गलियारों में ये चर्चा चल रही है कि विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के लिए वो एक सर्वमान्य उम्मीदवार हो सकते हैं।

कोलकाता: पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बातें कहने को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज पूर्व भाजपा नेता नुपुर शर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। नुपुर शर्मा के कथित बयान को लेकर देशभर में बवाल मचा था।

पैगंबर के अपमान को लेकर देश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र व बंगाल समेत कुछ राज्यों में केस दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र की भिवंडी पुलिस ने उन्हें समन भेजा था। इस पर पेश होने के लिए पूर्व भाजपा नेत्री ने चार सप्ताह का समय मांगा है। उसे कोलकाता पुलिस के समक्ष आज पेश होना था। लेकिन उसने चार सप्ताह का समय मांगा है।

अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं: बनर्जी

प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि इस मामले में जब राज्य में हिंसा हुई तो हमने कार्रवाई की, लेकिन यह महिला (नुपुर शर्मा) अभी तक गिरफ्तार कैसे नहीं हुई? मुझे पता है कि उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख