ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: मां काली पर बयान देकर घिरीं अपनी पार्टी की सांसद को ममता बनर्जी ने इशारों में नसीहत दी है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि लोग गलतियां करते हैं, लेकिन उन्हें सुधारा भी जा सकता है। कोलकाता में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बांटने के दौरान ममता बनर्जी ने यह बात कही। उन्होंने महुआ मोइत्रा का नाम लिए बिना ही कहा, 'हम जब काम करते हैं तो गलतियां भी करते हैं, लेकिन उन्हें सुधारा जा सकता है। कुछ लोग तमाम अच्छे कामों को नहीं देखते हैं और अचानक चिल्लाना शुरू कर देते हैं। नकारात्मकता हमारे दिमाग के सेल्स को प्रभावित करती है। इसलिए सकारात्मक विचार ही मन में लाएं।'

ममता बनर्जी ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त में की है, जब पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा मां काली पर दिए अपने बयान को लेकर घिरी हुई हैं। हिंदू संगठनों के अलावा विपक्षी दल भाजपा भी हमलावर है। वहीं महुआ मोइत्रा का कहना है कि वह अपने बयान पर कायम हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। असम, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में महुआ के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई गई हैं और उनसे माफी की मांग की जा रही है।

कोलकाता: डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर पर दिए अपने विवादित बयान पर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा अभी भी कायम हैं। उन्होंने कहा कि मरते दम तक अपने स्टैंड पर हूं। उन पर हुए एफआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं कोर्ट में मिलूंगी। यह सब तब हुआ जब उन्होंने कहा था कि मेरे लिए काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में है।

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के इस बयान पर देशभर में हंगामा मचा हुआ है। अपने बयान के बचाव में उन्होंने कहा कि मैं मरते दम तक अपने बयान का बचाव करती रहूंगी। मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती, जहां सिर्फ भाजपा का पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी दृष्टिकोण हावी रहेगा और बाकी लोग धर्म के इर्द-गिर्द घूमते रहेंगे। देशभर में कई एफआईआर दर्ज होने पर उन्होंने कहा कि उन सबको मैं कोर्ट में मिलूंगी।

महुआ के बयान के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी हंगामा मचा है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मोइत्रा के खिलाफ विरोध तक तक जारी रहेगा जब तक वह देवी काली पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगतीं हैं।

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को देवी काली पर दिए अपने बयान पर स्पष्टीकरण जारी किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘‘आप सभी संघियों के लिए- झूठ बोलने से आप अच्छे हिंदू नहीं बनेंगे। मैंने कभी किसी फिल्म या पोस्ट का समर्थन नहीं किया और न ही धूम्रपान शब्द का जिक्र किया। सुझाव है कि आप तारापीठ में जाकर देखें कि मां काली को भोग के तौर पर क्या भोजन और पेय चढ़ाया जाता है।''

दरअसल कोलकाता में इंडिया टूडे कॉक्लेव ईस्ट में भाग लेते हुए कृष्णानगर की सांसद मोइत्रा ने कहा था कि ये व्यक्तियों पर निर्भर करता है कि वे अपने देवी-देवताओं को किस रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘उदाहरण के लिए यदि आप भूटान जाते हैं तो आप पाते हैं कि वहां जब वे (लोग) पूजा करते हैं, तो वे अपने देवता को मदिरा चढ़ाते हैं। अब यदि आप उत्तर प्रदेश जाते हैं और कहते हैं कि आप अपने देवता को प्रसाद के तौर पर मदिरा अर्पित करते हैं तो वे कहेंगे कि यह तो ईशनिंदा है।''

कोलकाता: कोलकाता पुलिस ने शनिवार को भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया। पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादास्पद टिप्पणी के मामले में आरोपी नूपुर शर्मा लगातार चौथी बार पेश नहीं हुईं। नूपुर शर्मा के कमेंट को लेकर पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में व्यापक हिंसा हुई थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि वह एमहर्स्ट स्ट्रीट और नारकेलडांगा पुलिस थानों के अधिकारियों की ओर से जारी समन पर उपस्थित नहीं हुईं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "कई बार तलब किए जाने के बावजूद हमारे अधिकारियों के सामने पेश नहीं होने के बाद आज लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।" उन्होंने कहा कि दोनों थानों में से प्रत्येक ने उन्हें दो बार तलब किया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि एमहर्स्ट स्ट्रीट और नारकेलडांगा पुलिस थानों ने पिछले महीने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें अलग-अलग तलब किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख