ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

कोलकाता: पिछले सप्ताह ध्वस्त हो गये विवेकानंद फ्लाईओवर का निर्माण कर रही हैदराबाद स्थित कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गयी थी और 89 अन्य घायल हो गये थे। इसके साथ ही इस सिलसिले में गिरफ्तार किये गए लोगों की संख्या बढ़ कर नौ हो गयी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार में पूछताछ के बाद कल रात आईवीआरसीएल के परियोजना निगरानी प्रकोष्ठ के सहायक उपाध्यक्ष और पूर्वी क्षेत्र के प्रबंधक रंजीत भट्टाचार्यजी की गिरफ्तारी की पुष्टि की। 31 मार्च को हुये हादसे के बाद बीमार हो गये भट्टाचार्यजी को कल शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जिसके बाद उन्हें तत्काल लालबाजार लाया गया था। भट्टाचार्यजी की गिरफ्तारी के साथ ही भादंसं की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) और 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र) और अन्य के तहत आईवीआरसीएल के नौ अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

गरबेटा (पश्चिम बंगाल): गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि बंगाल में सीमा पार से घुसपैठ हो रही है और राज्य सरकार इसे रोकने में ‘नाकाम’ रही है। उन्होंने यहां एक चुनाव बैठक में कहा, ‘बांलादेश से घुसपैठ हो रही है और राज्य सरकार इसे रोकने में नाकाम रही है। बंगाल में भाजपा सत्ता में आयी तो बांग्लादेश से लगी राज्य की सीमा को सील कर दिया जाएगा और घुसपैठ को रोका जाएगा।’ गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा जिन राज्यों में सत्ता में है वहां स्थिति में ‘सुधार हुआ है’ और ‘सत्ता में आने पर हम बंगाल में भी स्थिति बदल देंगे।’ सिंह ने बंगाल में भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी प्रशासन की जरूरत बताते हुए कहा कि दिल्ली में राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों से गरीब लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘देश में गरीबों ने अपने बैंक खाते खोले हैं और उन्हें मिलने वाली सब्सिडी सीधा उनके खाते में जा रही है।’

कोलकाता/गुवाहाटी: पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनावों के पहले चरण में भारी मतदान दर्ज किया गया, जहां शाम पांच बजे तक दोनों राज्यों में क्रमश: 80 और 70 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भारी सुरक्षा में मतदान कराया जा रहा है और दोनों राज्यों में अभी तक कहीं से हिंसा या अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं आई है। पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों में से 18 में 40.09 लाख मतदाताओं में से करीब 80 प्रतिशत ने मतदान किया। इनमें से अधिकतर क्षेत्रों में पहले माओवादियों का काफी प्रभाव था। राज्य में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सरकार बनाने की दिशा में मेहनत कर रही है। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिब्येंदु सरकार ने कहा, 'कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में कुछ खामियां आईं, जिन्हें तत्काल ठीक कर लिया गया और मतदान सुगम तरीके से चल रहा है। हमें कुछ अन्य शिकायतें भी मिली हैं और उन पर ध्यान दिया गया है।' राज्य की 18 सीटों में 13 जंगलमहल इलाके में हैं जहां पहले माओवादी हिंसा देखी जाती रही है।

दुर्गापुर (प. बंगाल): पश्चिम बंगाल की मौजूदा स्थिति की तुलना 1977 की दिल्ली से करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करारी हार की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि ममता का वही हश्र होगा जो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का हुआ था। सुषमा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है। उन्होंने दावा किया कि कोलकाता में फ्लाईओवर का गिरना इस बात को साबित करता है कि तृणमूल सरकार भ्रष्टाचार में कितना डूबी हुई है। सुषमा ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘1977 में भारत की जनता शांत थी लेकिन आम चुनाव में इंदिरा गांधी को करारी हार का सामना करना पड़ा। वही बात ममता बनर्जी के साथ बंगाल में दोहराई जाएगी। बंगाल के लोग शांत हैं और ममता का वही हश्र होगा जो इंदिरा गांधी का हुआ था।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख