ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

कोलकाता/गुवाहाटी: असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के लिए यह चरण इसलिए भी खास है, क्योंकि 126 में से 65 विधानसभा सीटों के लिए मतदान पहले ही चरण में हो रहा है। उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की साख भी दांव पर है। यहां 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए पहले चरण के पहले दौर में सोमवार को 18 सीटों पर मतदान होगा। पश्चिम बंगाल में पहले चरण के तहत दूसरे दौर में 31 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल को होगा। दोनों ही राज्यों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे। असम में सोमवार को 65 विधानसभा सीटों पर 539 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। यहां सत्तारूढ़ कांग्रेस, बीजेपी-अगप-बीपीएफ गठबंधन और एआईयूडीएफ के बीच में कड़ा मुकाबला है। असम में 45,95,712 महिला सहित 95,11,732 मतदाता 12,190 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उधर, पश्चिम बंगाल में भी मैदान में उतरी सभी पार्टियों के 133 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 40 लाख से भी ज्यादा मतदाता 4,203 मतदान केंद्रों पर सोमवार को करेंगे। तथाकथित नारद स्टिंग ऑपरेशन और शहर के फ्लाइओवर हादसे की चर्चा की गहमा-गहमी के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में छह चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के कल (सोमवार) से शुरू होने के बीच राजनीतिक रूप से कई नौसीखिये उम्मीदवार भी मैदान में हैं जो सिनेमा, क्रिकेट, फुटबॉल, निवेश बैंकिंग आदि क्षेत्रों से हैं। विभिन्न दलों के उम्मीदवारों की सूची में फिल्मी सितारे, फुटबॉल और क्रिकेट खिलाड़ी, एक सेवानिवृत्त कर्नल और एक पूर्व निवेश बैंकर शामिल हैं। करगिल युद्ध में शामिल अवकाशप्राप्त कर्नल दीप्तांशु चौधरी इस आसनसोल दक्षिण सीट पर भाजपा उम्मीदवार के रूप में वोट मांग रहे हैं। वह सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के 'कुशासन' के खिलाफ वोट मांग रहे हैं और करगिल से जुडी कहानियां याद कर वह राष्ट्रवाद की भावना जगाने का प्रयास कर रहे हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी तृणमूल के मौजूद विधायक तापस बनर्जी हैं। जेपी मोर्गन, लंदन में अपनी आकर्षक नौकरी छोड़कर राजनीति में आयीं पूर्व निवेशक महुआ मोइत्रा इस बार तृणमूल की टिकट पर नदिया के करीमपुर क्षेत्र से मैदान में हैं। उम्मीदवारों की सूची के अनुसार कम से कम तीन फुटबॉल खिलाड़ी भी मैदान में हैं।

कोलकाता: कोलकाता के मध्य इलाके में ढहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर के मलबे से दो और शवों को निकालने के साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। फ्लाईओवर का निर्माण कर रही हैदराबाद की कंपनी आईवीआरसीएल के एक और अधिकारी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि आईवीआरसीएल के अधिकारी तन्मय सिल को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह भागने का प्रयास कर रहा था। कंपनी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों और इंजीनियरों को कल रात कोलकाता पुलिस ने इस हादसे के संदर्भ में गिरफ्तार किया था। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज सुबह से चल रहे राहत कार्य के दौरान कोलकाता पुलिस आपदा प्रबंधन टीम ने अग्निशमन दल के साथ मिल कर मलबे से दो और शवों को बाहर निकाला। कंक्रीट का यह मलबा संभवत: दुर्घटना स्थल के पास के छोटे मंदिर का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में जख्मी लोगों की संख्या 89 है। अधिकारी ने कहा, ‘यह इलाका काफी महत्वपूर्ण है जहां सड़क के साथ ही आवासीय भवन भी हैं।

कोलकाता: विवेकानंद फ्लाईओवर गिरने के हादसे के कारण पसरे दुखों के बीच प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए प्रचार शनिवार को समाप्त हो गए। माओवाद प्रभावित मिदनापुर, पुरूलिया और बांकुड़ा जिलों के 18 सीटों पर दो दिन बाद मतदान होना है। इसके लिए 133 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव छह चरणों में होने हैं। इन 18 सीटों के लिए कुल 4,945 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें से चुनाव आयोग ने 1,962 को संवेदनशील करार दिया है। केन्द्रीय और राज्य बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। सुरक्षा कारणों से कुछ सीटों पर मतदान शाम चार बजे बंद हो जाएगा जबकि अन्य पर शाम छह बजे तक चलेगा। चुनावी प्रक्रिया की निगरानी के लिए 14 सामान्य पर्यवेक्षक, 676 माइक्रो पर्यवेक्षक, 202 डिजिटल कैमरा, 642 वीडियो कैमरा, 210 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हें। वामपंथी चरमपंथ से प्रभावित क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग ने बलों का एक हिस्सा तैनात किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख