ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले माकपा ने एक बार फिर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाकर आयोग से चुनाव तंत्र को 'सख्त' बनाने की मांग की ताकि राज्य में 'पहले के मतदान की तरह कोई अनहोनी न हो'। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, 'हम यहां अपनी चिंता जताने और यह अनुरोध करने के लिए आए हैं कि चुनाव तंत्र को सख्त बनाया जाए ताकि ऐसी कोई अनहोनी न हो जैसी हमने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर देखी और जो पहले चरण के मतदान में जमीनी स्तर पर हुआ। लिहाजा, हमने बताया कि हमारे मुताबिक क्या किया जाना चाहिए।' येचुरी ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद ये बातें कही । उनके साथ पार्टी के केंद्रीय सचिवालय सदस्य नीलोत्पल बसु भी थे। माकपा महासचिव ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव आयोग ने पार्टी को आश्वस्त किया कि इस बाबत 'सभी जरूरी कदम' उठाए जाएंगे।

पार्टी ने आयोग की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव की ओर से दिए जाने का मुद्दा भी उठाया और जोर देकर कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख चूंकि खुद चुनाव लड़ रही हैं, ऐसे में उन्हें खुद नोटिस का जवाब देना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख