कोलकाता: चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल में चार पुलिस अधिकारियों को हटाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि वह विपक्ष के 'शिकायतों के सिंडिकेट' के इशारे पर ऐसा कर रहा है। ममता ने कहा, 'उन्हें कोई काम नहीं है। कुछ दिन पहले उन्होंने दो ओसी (लाभपुर और मयूरेश्वर पुलिस थानों के प्रभारी) को हटाया था। अब उन्होंने एक बार फिर गुरुवार को अधिकारियों को हटा दिया है। मैं समझ नहीं पा रही हूं कि 'शिकायतकर्ताओं के सिंडिकेट' की समस्या क्या है। क्या ओसी मतदान करते हैं या आईसी मतदान करने जाते हैं? मतदान करने प्रदेश के लोग जाते हैं।' ममता ने नादिया जिले में एक चुनावी रैली में कहा, 'वे एक अधिकारी के खिलाफ दूसरे को खड़ा कर रहे हैं। वे माकपा, भाजपा और कांग्रेस के कहने पर अच्छे अधिकारियों को हटा रहे हैं।' चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ ने गुरुवार को अपने बंगाल दौरे में कई आदेश जारी किए।
आयोग ने बीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश और तीन अन्य जिलों के पुलिस थानों के अधिकारियों को हटा दिया जहां 17 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं।