ताज़ा खबरें
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल

बारासात (पश्चिम बंगाल) : नरेन्द्र मोदी सरकार पर लघु बचत पर ब्याज दरों में कटौती और कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए फंड में कमी करने का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज (बुधवार) कहा कि प्रधानमंत्री उपदेश दे रहे हैं जबकि कांग्रेस और वाम दल उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। ममता ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, ‘महाराज मोदी उपदेश दे रहे हैं। उनकी सरकार ने लघु बचत पर ब्याज दरों में कमी कर दी है, पीएफ निकासी को रोक दिया है, कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए फंड को कम कर दिया है।’ बनर्जी ने कहा, ‘दिल्ली आतंक और अराजकता फैला रहा है। किसी ने भी पहले चुनाव के दौरान ऐसा नहीं देखा। लेकिन मैंने उनकी चुनौती स्वीकार कर ली है। मैं किसी के आगे झुकूंगी नहीं।’ उन्होंने परोक्ष रूप से चुनाव आयोग द्वारा उन्हें दिए गए नोटिस के संदर्भ में कहा, ‘वे पत्र जारी कर रहे हैं। अधिकारियों को हटा रहे हैं। माकपा के 34 साल के कुशासन के समय वे कहां थे।’ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर विपक्ष पर पलटवार करते हुए ममता ने कहा कि उनकी सरकार ने सारदा ग्रुप के प्रमुख को पकड़ा। उन्होंने कहा, ‘केंद्र ने कोई कदम उठाया? केवल तृणमूल कांग्रेस चोर है, बाकी आप सब साधु हैं? इस बीच उन्होंने दमदम में एक रैली को संबोधित करते हुए नारद स्टिंग आपरेशन मामले में भाजपा, कांग्रेस तथा माकपा के धन के स्रोतों पर सवाल उठाया।

बहरमपुर: मुर्शिदाबाद जिले में डोमकल विधानसभा क्षेत्र के शिवपाड़ा इलाके में माकपा के 35 वर्षीय एक समर्थक की आज हत्या कर दी गयी। उसका शव एक मतदान केन्द्र के बाहर पड़ा मिला जहां पर तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। माकपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री अनीसुर रहमान ने बताया कि व्यक्ति की पहचान तहीदुर इस्लाम के रूप में की गयी है। उसकी मौत उस समय हुयी जब मतदान केन्द्र के बाहर बम फेंके गये। मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक सी सुधाकर ने बताया कि यह हत्या चुनाव से जुड़ी हुयी नहीं है। सुधाकर ने बताया कि तहीदुर को कहीं और चाकू मारा गया था और उसका शव मतदान केन्द्र के नजदीक फेंक दिया गया। माकपा प्रत्याशी ने तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर मतदान केन्द्रों पर अवरोध उत्पन्न करने का भी आरोप लगाया। इसी जिले के हरिहरपाड़ा विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी मीर आलम गिर ने हुसैनपुर में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दो पार्टी समर्थकों की पिटाई करने का आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों का खंडन किया है। इस चरण में राज्य के कुल 62 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है जिनमें जिले के 22 विधानसभा सीट भी शामिल हैं।

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन करने के मामले में ममता बनर्जी को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस पर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव द्वारा जवाब दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए उसे खारिज कर दिया तथा उन्हें व्यक्तिगत रूप से जवाब देने के लिए तीन दिन की समयसीमा दी। ममता को कड़े शब्दों में आज जारी किये गये पत्र में आयोग ने स्पष्ट किया कि यह नोटिस उन्हें तणमूल कांग्रेस की प्रमुख की हैसियत से जारी किया गया था न कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में और यदि उन्होंने 22 अप्रैल तक जवाब नहीं दिया तो उन्हें फिर से संदर्भित किये बिना निर्णय किया जाए। मुख्य सचिव बासुदेब बनर्जी द्वारा भेजे गये जवाब को खारिज करते हुए आयोग ने एक अन्य पत्र में उनकी खिंचाई की और कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कारण बताओ नोटिस का जवाब देना राज्य सरकार के लिए उचित नहीं है। ममता को भेजे पत्र में आयोग ने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि आप की ओर से अभी तक कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ।

कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जाली रकम के प्रवाह और मवेशी की तस्करी की समस्या को रोकने के लिए केंद्र भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करने पर विचार कर रहा है। सिंह ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘हम भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करने पर विचार कर रहे हैं जिससे कि जाली नकदी और गौ तस्करी की समस्या को रोका जा सके।’ सिंह ने राज्य की सीमा के जरिए भारत में बांग्लादेशियों के घुसपैठ के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में अब तक हमने कोई कदम नहीं उठाया है। लेकिन, हम चाहते हैं कि बांग्लादेश के लोग बांग्लादेश में रहें और भारतीय भारत में रहें। बांग्लादेश हमारा पड़ोसी है और हमारा उनके साथ बहुत मित्रतापूर्ण संबंध है और हम इसे बनाए रखेंगे।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख