ताज़ा खबरें
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल

श्यामपुर (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘झूठ का सहारा लेने और लोगों को झांसा देने’ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उन लोगों ने लाखों नौकरियों का वादा किया था लेकिन ‘एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं मिला।’ राहुल गांधी ने कहा, ‘ममता जी और मोदी जी झूठे वायदे कर रहे हैं। ममता जी ने 70 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की थी जबकि मोदी जी ने कहा था कि उनकी सरकार दो करोड़ लोगों को रोजगार देगी। लेकिन एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं मिला है।’ उन्होंने यहां एक चुनावी सभा में माकपा नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में बंगाल ‘कब्रिस्तान’ में तब्दील हो गया है। उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भी ममता सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि सारदा और नारद घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। कोलकाता में हाल ही में एक फ्लाईओवर के ध्वस्त जाने की घटना का जिक्र करते हुए राहुल ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने अपनी पार्टी के व्यक्ति को सामग्री की आपूर्ति का ठेका दिया था, जिसने घटिया सामग्री की आपूर्ति की।

कोलकाता: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में एक जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित 15 प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के ‘‘तुरंत’’ तबादला करने के आज आदेश दिये । इस बीच चुनाव संबंधी हिंसा में बर्धमान जिले लोधना में माकपा के दो कार्यकर्ताओं की कथित हत्या कर दी गयी जिसके लिए पार्टी ने तृणमूल पर आरोप लगाया है। इस बीच आयोग ने कहा कि राज्य में गुरूवार को राज्य विधानसभा की 62 सीटों के लिए तीसरे चरण के मतदान में कुल 82.28 प्रतिशत का मतदान हुआ। आयोग ने आज कहा कि उसने दक्षिणी 24 परगना जिले के जिलाधिकारी पी बी सलीम तथा उत्तरी 24 परगना जिले के पुलिस अधीक्षक तन्मय रायचौधरी का तुरंत प्रभाव से तबादला करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा आयोग ने दक्षिणी 24 परगना, हुगली, उत्तरी 24 परगना एवं कूच बिहार के छह अधिकारी प्रभारी का तबादला करने का भी निर्देश दिया है। इसी प्रकार सात निरीक्षक प्रभारियों के स्थानांतरण के आदेश दिये गये हैं। आयोग ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के चौथे एवं पांचवे चरण में कानून मशीनरी को और मजबूत बनाने के लिए तबादलों के आदेश दिये गये हैं।

बाली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी माकपा पर हमला बोलते हुए उस पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर ‘ऋण का भारी बोझ’ छोड़ने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि यदि माकपा उनकी जगह होती तो वह राज्य को नीलाम कर चुकी होती। ममता ने यहां एक चुनावी बैठक में कहा, 'जब हम सत्ता में आए, माकपा दो लाख करोड़ रुपये के ऋण का बोझ छोड़ गई थी। इसके बावजूद हमारे कार्यकाल में बंगाल इससे उबरा। यदि माकपा मेरी जगह होती तो वह बंगाल को नीलाम कर चुकी होती।' उन्होंने माकपा द्वारा अपनी आलोचना किए जाने पर कहा, 'चोरों की अम्मा सबसे अधिक शोर मचाती है।' तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'कई नेता मेरे खिलाफ कई बातें कह रहे हैं, लेकिन मैंने कभी भी किसी के खिलाफ निजी हमला नहीं किया। एक कुत्ते को काटना एक मानूष के लिए ठीक नहीं लगता।' मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनकी सरकार थी जिसने राज्य में विकास किया। उन्होंने कहा- 'जापानी गठबंधन में बेलूर में ‘शिल्प तीर्थ’ (औद्योगिक केन्द्र) स्थापित किया जा रहा है जिसमें 6,800 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के तहत गुरुवार को 62 सीटों पर 79.22 फीसदी मतदान हुआ। मतदान में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच कई झड़पें और बम धमाके भी हुए। हालांकि हिंसक घटनाएं भी वोटरों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से नहीं रोक सकीं और लोगों ने बड़े पैमाने पर वोट डाले। चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान प्रतिशत में और बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि 79.22 फीसदी का आंकड़ा शाम 5 बजे तक हुए मतदान के बाद मतदान अधिकारियों की ओर से भेजे गए टेक्स्ट मैसेज पर आधारित है। पश्चिम बंगाल के प्रभारी उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने बताया कि एक मतदान केंद्र के पास एक व्यक्ति, जिसकी हत्या की गई थी, का शव पाया गया, जबकि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच हुई झड़पों में नौ अन्य जख्मी हो गए। झड़पों के दौरान बमों का भी इस्तेमाल किया गया। यह पूछे जाने पर कि क्या हिंसा की घटनाएं इस चरण में सबसे ज्यादा दर्ज की गईं, इस पर उन्होंने कहा कि आयोग हर चरण में घटनाओं की संख्या की तुलना नहीं कर सकता।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख