ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

दार्जीलिंग (पश्चिम बंगाल): गोरखालैंड समर्थक कार्यकर्ताओं ने शनिवार (15 जुलाई) को दार्जीलिंग में रैली निकाली. सुरक्षा बलों ने अलग राज्य की मांग को लेकर बेमियादी बंद के 31वें दिन आज (शनिवार) पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ी सतर्कता बरती। पुलिस के पास आज सुबह हिंसा या आगजनी की किसी घटना की रिपोर्ट नहीं है। लेकिन शुक्रवार (14 जुलाई) को आंदोलनकारियों ने आरपीएफ के एक दफ्तर, एक सरकारी पुस्तकालय और यहां एक पुलिस चौकी पर आग लगा दी थी जिसके बाद हिंसा फैल गयी थी। अगल राज्य की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने कई जगहों पर आज (शनिवार, 15 जुलाई) रैलियां निकालने की योजना बनाई। पुलिस और सुरक्षा बलों ने पहाड़ी क्षेत्रों की सड़कों पर गश्ती की और सभी प्रवेश तथा निकास मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी। मेडिकल की दुकानों को छोड़कर व्यापारिक प्रतिष्ठान, रेस्तरां, होटल, स्कूल और कॉलेज बंद रहे। इस बीच जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं पर रोक 25 जुलाई तक बढ़ा दी है। 18 जून को प्रतिबंध लगाया गया था।

बेमियादी हड़ताल की वजह से खाद्य आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित होने से जीजेएम और अन्य एनजीओ ने लोगों में भोजन सामग्री बांटी. हड़ताल का आज (शनिवार, 15 जुलाई) 31वां दिन है। दार्जीलिंग, कलिमपोंग और सोनाडा में सेना के तीन कॉलम की लगातार तैनाती के बावजूद पहाड़ों में हिंसा देखी गयी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख