ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से राज्य के मौजूदा हालात का जायजा लेने को कहा है। अधिकारियों ने सोमवार को उक्त जानकारी दी। गौरलतब है कि शारदा पोंजी घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस आयुक्त से पूछताछ करने पहुंचे सीबीआई के एक दल को दरवाजे पर ही रोकने और उसे हिरासत में लेने के बाद से राज्य में गंभीर स्थिति बनी हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस मामले को लेकर रविवार रात से धरने पर बैठी हुई हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के आधिकारिक और आवासीय परिसर में केंद्रीय बलों को तैनात करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘ गृह मंत्रालय स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है।’’ अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय को रविवार शाम जानकारी मिली थी कि ‘‘उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के तहत शारदा घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी कोलकाता में निजी सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस कर रहे हैं।’’

कोलकाता: केंद्र पर तीखा हमला बोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाया कि वे राज्य में तख्ता पलट का प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले सीबीआई की एक टीम ने चिट फंड घोटाला मामलों में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ का नाकाम प्रयास किया। ममता की यह टिप्पणी उसके बाद आयी है। ममता ने आरोप लगाया कि सीबीआई कार्रवाई "राजनीतिक रूप से प्रतिशोध वाली" और संवैधानिक मानदंडों पर हमला है। बाद में वह एस्प्लेनेड में धरने पर बैठ गयीं।

कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार, पश्चिम बंगाल के डीजी वीरेंद्र और एडीजी (कानून व्यवस्था) अनुज शर्मा भी धरना स्थल पर मौजूद थे। एक तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा, "हम ममता बनर्जी के नेतृत्व में संविधान की रक्षा के लिए यहां आए हैं।" इससे पहले कुमार के आवास के बाहर ममता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के आदेश पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सीबीआई को राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने का निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ''मुझे ऐसे प्रधानमंत्री से बात करने में शर्म महसूस होती है जिनके हाथों में खून लगा है।"

कोलकाता: सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से रविवार को पूछताछ करने पहुंची सीबीआई की टीम से टकराव के बाद राजनीतिक पारा अचानक चढ़ गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर उनका तख्ता पलट करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और विरोध में कोलकाता के मेट्रो चैनल के नजदीक पर धरने पर बैठ गईं। कोलकाता पुलिस आयुक्त के आवास के सामने मीडिया को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निर्देश पर सीबीआई विरोधियों को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि 19 जनवरी की रैली के बाद केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल सरकार का तख्ता पलट करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने सीबीआई की कार्रवाई को भी बदले की कार्रवाई बताया। 

मुख्यमंत्री ने कहा, सत्ता में आने के बाद हमारी सरकार ने चिटफंड के मालिकों को गिरफ्तार किया। लेकिन केंद्र सरकार देश की संस्थाओं को खंडित कर रही है। उन्होंने सवाल किया, सीबीआई बिना नोटिस कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर कैसे पहुंच सकती है? ममता ने कहा कि हम केंद्र के आगे नहीं झुकेंगे। हमें हमारे पुलिस पर गर्व है। ममता ने कार्रवाई के समय पर सवाल उठाते हुए कहा, चिटफंड घोटाले का खुलासा हुए पांच साल बीत गए हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले ही यह कार्रवाई हुई?

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दुर्गापुर में भाषण खत्म होने के महज कुछ ही मिनट बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर करारा हमला बोला। ममता ने कहा उनका कार्यकाम खत्म होने वाला है लेकिन वह मानसिक रूप से अभी सत्ता से बाहर जाने को तैयार नहीं है। एक टेलीविजन चैनल से बात करते हुए पीएम मोदी के हमले से बौखलाई तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने 2002 के गुजरात दंगे को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी की तरफ से नागरिक संशोधन बिल पर समर्थन करने के लिए तृणमूल से की गई अपील को भी खारिज कर दिया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा- “हम इस बिल का विरोध करते हैं। उन्हें ये बिल वापस लेना होगा।” 19 जनवरी को कोलकत्ता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में करीब दो दर्जन नेताओं के साथ बैठक कर चुकीं ममता बनर्जी ने अपने पुराने स्टैंड को दोहराया कि जो भी विरोध करता है केन्द्र सरकार जांच एजेंसी की मदद लेकर उसे डराती है। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के उस हमले का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि बनर्जी शायद डर गई हैं। प्रधानमंत्री ने दुर्गापुर रैली में कहा- “अगर आपने कुछ गलत नहीं किया तो फिर डर क्यों है?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख