ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने डाउन सिंड्रोम और अन्य बीमारियों के कारण 39 वर्षीय एक महिला को 26 हफ्ते का गर्भ गिराने की इजाजत देने से मंगलवार को इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति तपव्रत चक्रवर्ती ने सरकारी अस्पताल एसएसकेएम से सोमवार को महिला के स्वास्थ्य के संबंध में विशेष जानकारी मांगी थी। इसके बाद महिला के स्वास्थ्य की उस अस्पताल में जांच की गई। कोर्ट के समक्ष पेश की गई रिपोर्ट में अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने गर्भपात के खिलाफ राय दी। साथ ही शिशु के मानसिक और शारीरिक तौर पर कमजोर होने की भी संभावना भी जताई।

महिला के वकील कल्लोल बसु ने कोर्ट के सामने गुहार लगाई, भ्रूण अजन्मा इनसान है। इसलिए 26 हफ्ते में गर्भपात कराने पर इसे भ्रूणहत्या नहीं माना जा सकता। फिर मेडिकल रिपोर्ट अधूरी है और इसमें अदालत की ओर से मांगा गया कोई विशेष विवरण नहीं शामिल है। इसलिए गर्भपात की अनुमति दी जानी चाहिए।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में भाजपा प्रमुख अमित शाह की एक रैली के बाद भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें तीन कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना है। इस बीच वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने चेतावनी दी है कि उनके कार्यकर्ताओं पर हमले ममता सरकार को महंगा पड़ेगा। सूत्रों के मुताबिक तृणमूल के एक कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना हुई। जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

दोनों पार्टियों के सूत्रों ने बताया कि झड़प में तीन व्यक्ति घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। राज्य में भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, हमारे समर्थक पूर्वी मिदनापुर जिले के कांठी में आयोजित अमित शाह की रैली से लौट रहे थे, तो उन पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला किया। यह शर्मनाक है। हम इसकी आलोचना करते हैं। वहीं तृणमूल नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि भाजपा राज्य की शांति और स्थायित्व को भंग करने की कोशिश कर रही है।

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक रैली को संबोधित किया है। उन्होंने इस मौके पर अपने चिरपरिचित अंदाज में टीएमसी नेता ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र नहीं है। हम नहीं चाहते थे कि आपको यहां आना पड़े। हम आपके पास आना चाहते थे। भाजपा के कार्यकर्ता रथ लेकर आपके पास आना चाहते थे, लेकिन हमें आने नहीं दिया गया। लेकिन मैं ममता बनर्जी को कहना चाहता हूं कि कान खोलकर सुन लो। हमें चाहे जितना रोकना चाहोगी, हम रुकेंगे नहीं। भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर कमल का संदेश देंगे। हम किसी से डरते नहीं हैं। भाजपा बंगाल में लोकतंत्र की स्थापना करने के बाद ही दम लेगी।

आपको बता दें कि पिछले दिनों भी अमित शाह ने टीएमसी समेत तमाम दलों पर निशाना साधा था। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ब्रिगेड परेड मैदान में हुई रैली में शामिल हुए 23 नेताओं में से नौ नेता प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार हैं। विपक्ष की विशाल रैली के तीन दिनों बाद शाह ने कहा, ‘‘लेकिन हमारे पास प्रधानमंत्री पद का एक ही उम्मीदवार है और वह हैं नरेंद्र मोदी।''

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब पूर्व व वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी पेंशन देने की योजना बना रही है। सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेल विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार अब यहां के पूर्व व वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए पेंशन सेवा शुरू करने का मन बना रही है। इस संबंध में उन्होंने राज्य के खेल विभाग को रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल विभाग द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद बजट में इसके लिए अलग से राशि आवंटित की जायेगी और फिर इसे लागू किया जायेगा। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने खेलाश्री के तहत सोमवार को खेल की दुनिया में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 22 खिलाड़ियों को ‘खेल सम्मान’, 17 खिलाड़ियों को ‘बंगाल का गौरव’, सात कोच को ‘क्रीड़ा गुरु’ और 16 खिलाड़ियों व टीम को विशेष अवार्ड से सम्मानित किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख