ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को लगातार दूसरी बार बंगाल में अपना हेलिकॉप्‍टर उतारने की इजाजत नहीं मिली। ऐसे में योगी इस बार झारखंड के रास्‍ते पश्‍च‍िम बंगाल के पुरुलिया पहुंच गए। झारखंड में पहले योगी का चॉपर उतरा, उसके बाद वह बोकारो होते हुए पुरुलिया पहुंचे। पुरुलिया में उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत 'जय श्री राम' का नारा लगाकर की। योगी ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गर्व से कहिये हम हिंदू हैं। योगी ने कहा, "मोदी जी नेतृत्व के बाद देश में परिवर्तन आया हैं।"

सीएम योगी ने ममता सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, "टीएमसी के गुंडे पैसा खा जाते हैं। सरकर विकास के बारें में सोचना नहीं चाहती। मुख्यमंत्री ममता शारदा चिटफंड से जुड़े लोगों को बचाने का प्रयास कर रही हैं। भाजपा की सरकार जब पश्चिम बंगाल में आएगी, तब टीएमसी के गुंडे वैसे ही तख्ती लगाकर चलेंगे जैसे यूपी में सपा के गुंडे गले में तख्ती लगा के घूम रहें हैं।" योगी ने आगे कहा, "जैसे भाजपा के कार्यकर्ताओ पर हमले हो रहें हैं, उसके खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा। टीएमसी के की गुंडों और भ्रष्टाचार से पश्चिम बंगाल को मुक्त कराना हैं।"

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना धरना खत्म कर लिया है। ममता ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने का हमारा प्रयास सफल रहा। इस मौके पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे। ममता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज सकारात्मक फैसला किया है और इस मामले को लेकर हम अगले सप्ताह दिल्ली जाएंगे।

कोर्ट का आदेश नैतिक जीत

ममता बनर्जी ने सीबीआई-कोलकाता पुलिस आयुक्त मामले में मंगलवार को आए उच्चतम न्यायालय के आदेश को अपनी “नैतिक जीत” बताया जिसमें जांच के दौरान कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार की गिरफ्तारी समेत कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया गया है। उच्चतम न्यायालय ने कुमार को खुद को सीबीआई के समक्ष पेश करने और शारदा चिट फंड घोटाले की जांच से सामने आए अन्य मामलों में एजेंसी के साथ ''ईमानदारी पूर्वक” सहयोग करने का मंगलवार को निर्देश दिया। अदालत ने यह भी कहा कि जांच प्रक्रिया के दौरान कोलकाता पुलिस प्रमुख की गिरफ्तारी समेत कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।

नई दिल्ली: कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि यह हमारी नैतिक जीत है। रविवार से धरने पर बैठीं ममता बनर्जी ने कहा, 'न्यायपालिका और सभी संस्थानों के प्रति हमारा सम्मान है। हम बहुत आभारी हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार हमारे लोगों को बहुत तंग करती है। मेरा दिल बहुत रो रहा था। कोलकाता पुलिस कमिश्नर को जांच में सहयोग करने को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ममता बनर्जी ने कहा कि राजीव कुमार ने कभी नहीं कहा कि वे उपस्थित नहीं रहेंगे।

राजीव कुमार ने कहा है कि अगर कोई स्पष्टीकरण चाहिए तो फिर हम किसी आपसी सहमति वाली जगह मिल सकते हैं और बैठ कर बात कर सकते है। इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के काम में दखल दे रही है। उन्होंने कहा कि हालात पर मेरा दिल रो रहा है। वहीं, आगे धरना जारी रहेगा, इस सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि हम इसको लेकर अपने नेताओं से बात करेंगे। जिन्होंने हमारा समर्थन किया, हम उनसे बात करके आपको बताएंगे। कोई भी काम जल्दबाजी में नहीं करेंगे।

कोलकाता: कोलकाता में रोजवैली और शारदा चिटफंड घोटाले की जांच से जुड़ी फाइलें गायब होने को लेकर कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंचे 15 सीबीआई अधिकारियों और स्थानीय पुलिस के बीच रविवार को टकराव हुआ। कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के सभी अधिकारियों को हिरासत में लिया। इसके बाद सीएम ममता बनर्जी भी अपने अधिकारी के पक्ष में धर्मतल्ला इलाके में धरने पर बैठ गईं। मुख्यमंत्री, प्रदेश के डीजीपी और मेयर भी कमिश्नर के घर पहुंचे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जंग का एलान कर दिया। ममता बनर्जी का केंद्र सरकार के खिलाफ धरना जारी है।

चालीस करोड़ रुपये के शारदा चिट-फंड घोटाले में रविवार को कोलकाता पुलिस और सीबीआई में तनातनी के बाद कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद हो गया। इन सबने केंद्र सरकार को जमकर कोसा। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी रविवार रात को आठ बजे से ही केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी हुई हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख