ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रहे राम विलास पासवान शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटे चिराग पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी। पटना के दीघा घाट पर रामविलास पासवान के अंतिम संस्कार में सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा हजारों लोगों ने नम आंखों से रामविलास पासवान को आखिरी श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले शुक्रवार को लोजपा कार्यालय पर पासवान के अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की भीड़ जुटी। अंतिम संस्कार में केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ये समय पासवान के जाने का नहीं था।

शनिवार सुबह भारी भीड़ की वजह से श्रीकृष्णापुरी स्थित पासवान के घर से उनका पार्थिव शरीर देरी से निकला था। सेना के विशेष वाहन से पासवान की अंतिम यात्रा निकाली गई।

नई दिल्ली: दिवंगत केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संस्थापक रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंच चुका है। एयरफोर्स के विशेष विमान से पासवान का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा। इसमें चिराग पासवान समेत 40 लोग मौजूद थे। अंतिम दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, राजद नेता तेजस्वी यादव समते तमाम सांसद, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पप्पू यादव, रामविलास पासवान की बेटी आशा पासवान और दामाद अनिल कुमार को एयरपोर्ट के भीतर सुरक्षाकर्मियों ने नहीं जाने दिया। जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार ही स्टेट हैंगर की ओर मिल रहा आगंतुकों को प्रवेश करने दिया जा रहा है। रामविलास पासवान का शनिवार को पटना में अंतिम संस्कार होगा। शुक्रवार को पासवान के पार्थिव शरीर को दिल्ली स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) बिहार में अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी। इस चुनाव में पार्टी सुप्रीमों शरद पवार स्टार प्रचारक होंगे। एनसीपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि पार्टी बिहार में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हमने बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के साथ गठबंधन करके चुनाव में उतरने का प्रयास किया था, लेकिन सीटों को लेकर बात नहीं बन पाई। इसलिए अब एनसीपी बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी। पटेल ने साफ किया कि बिहार चुनाव में एनसीपी महाराष्ट्र में सहयोगी शिवसेना के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी।

बिहार विधानसभा चुनाव में एनसीपी सुप्रीमों व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार भी अपना पावर दिखाएंगे। एनसीपी की ओर से 40 लोगों की सूची जारी की गई है जो पार्टी की ओर से बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे। एनसीपी बिहार में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी अभी यह तय नहीं हो पाया है, लेकिन पार्टी की ओर से प्रचारकों की सूची पहले जारी हो गई है। एनसीपी प्रवक्ता महेश तपासे ने बताया कि बिहार में चुनाव प्रचार के लिए 40 नेताओं की सूची जारी की गई है।

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ट्वीटर पर केंद्रीय मंत्री रामविलास के निधन पर शोक प्रकट किया। कहा कि रामविलास भाई के असामयिक निधन का दुःखद समाचार सुनकर अति मर्माहत हूं। विगत 45 वर्षों का अटूट रिश्ता और उनके संग लड़ी तमाम सामाजिक, राजनीतिक लड़ाइयां आंखों के सामने तैर रही है। याद करते हुए लालू ने कहा कि रामविलास भाई, आप जल्दी चले गए। इससे ज़्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं।

लोजपा के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार देर शाम दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में निधन हो गया। उनके पुत्र और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा... पापा अब आप इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मुझे पता है, आप जहां भी हैं, हमेशा मेरे साथ हैं।  उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख