ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष हैं और राज्य में राजनीतिक सरगर्मी और बयानबाजी का माहौल बढ़ गया है। ताजा मामला भाजपा और चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी का है। केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को लोजपा प्रमुख चिराग पासवान पर आरोप लगाए। 

जावड़ेकर ने कहा कि चिराग पासवान ने बिहार में हमसे अलग रास्ता चुना है। वह लोगों को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर बहका रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कोई 'बी' या 'सी' टीम नहीं है। जावड़ेकर ने भरोसा जताया कि एनडीए को तीन चौथाई बहुमत मिलेगा और कहा कि लोजपा एक वोटकटवा पार्टी बनकर रह जाएगी। 

बता दें कि केंद्र में एनडीए के घटल दल लोजपा ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस बारे में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान का कहना है कि बिहार में नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत है। हमारे पिता(रामविलास पासवान) चाहते थे कि पार्टी अकेले चुनाव लड़े।

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तस्वीर और नाम के इस्तेमाल को लेकर बीजेपी और जेडीयू के निशाने पर आए लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताया है। उन्होंने यहां तक कहा है कि इनके दिल में पीएम मोदी की तस्वीर है और जरूरत पड़ने पर वह छाती चीरकर दिखा सकते हैं। चिराग ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ''तस्वीर को लेकर मुख्यमंत्री लगातार परेशान थे कि ये लोग भी पीएम की तस्वीर का इस्तेमाल ना कर लें। कहां पर कर रहा हूं मैं। कौन सा मेरा प्रत्याशी इस्तेमाल कर रहा है। कोई भी मेरा होर्डिंग पोस्टर, घोषणा पत्र दिखा दीजिए जहां मैं उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहा हूं।''

चिराग ने खुद को पीएम का हनुमान बताते हुए कहा, ''मुझे प्रधानमंत्री के तस्वीर के इस्तेमाल की जरूरत ही नहीं है। मैं उनका हनुमान हूं। मेरे दिल में उनकी तस्वीर बसती है, किसी दिन होगा तो छाती चीरकर भी दिखा दूंगा कि मेरे दिल में प्रधानमंत्री बसते हैं। हां तस्वीर लगाने की जरूरत मुख्यमंत्री जी को जरूर है क्योंकि वह निरंतर पीएम का विरोध करते रहे हैं।''

पटना: बिहार विधान सभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। सभी चुनावी रैलियों में उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच साझा करेंगे। पहले चरण के मतदान से पहले 23 अक्टूबर को सासाराम में दोनों नेता संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पहले ही दिन पीएम और सीएम गया और भागलपुर में भी क्रमश: दूसरी और तीसरी रैली को संबोधित करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री 28 अक्टूबर को दूसरी बार बिहार में चुनावी रैलियों को संबोधित करने आएंगे। उस दिन दरभंगा में पहली रैली करेंगे। उसके बाद पटना जिले में ही दो अन्य रैलियां करेंगे, इनमें एक पटना में होगी। तीसरी बार पीएम के दौरे में भी तीन रैलियां होंगी। 1 नवंबर को पीएम और सीएम पहले छपरा फिर पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

चौथी बार में प्रधानमंत्री 3 नवंबर को रैली करने आएंगे। उस दिन पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में सीएम के साथ सभा को संबोधित करेंगे। बिहार भाजपा प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस ने इसकी जानकारी दी है।

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। लालू ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कुर्सी के लालच में नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया है। 2010 के चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद सहयोगी दल के साथ विश्वासघात किया और 2015 में हमारे दम पर जीतने के बाद पीठ में छुरा घोंपा। नीतीश की कोई नीति, नियम और नियत नहीं। अब तो ये नेता भी नहीं रहे।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार अपने हर जनसभा में लालू-राबड़ी राज पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले कुछ काम होता था क्या? पहले आपदा में क्या होता था? आज जो लोग बोल रहे हैं, उनके राज में कुछ होता था क्या? लिस्ट बनते ही रह जाता था, लेकिन पीड़ित परिवार को कुछ नहीं मिलता था। उन्होंने कहा कि हमारी जब सरकार आई तो हमने कह दिया कि सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है। बिहार में कोरोना संकट हो या फिर बाढ़ की स्थित हो,हर समय हमारी सरकार ने आपदा पीड़ितों की सेवा की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख