ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

पटना: मंगलवार को जदयू मुख्यालय के कर्पूरी सभागार से दो सत्रों में 24 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया। 

नीतीश कुमार ने कहा कि कि मैं चुपचाप दिन-रात काम करता हूं। कुछ लोग सिर्फ बोलते हैं। मेरे लिए पूरा बिहार ही एक परिवार है। आप लोगों ने मौका दिया और हम सेवा में लगे हैं, जबकि कुछ लोगों के लिए परिवार का मतलब बेटा-बेटी है। ऐसे लोग लोगों की सेवा में नहीं अपने परिवार के उत्थान के विशेषज्ञ हैं। नीतीश ने कहा कि बिहार की जनता ने सेवा का मौका दिया तो हर बार उन्होंने पिछले कार्यकाल से अधिक कार्य किया है। ऐसा कौन सा क्षेत्र है जिसमें काम नहीं हुआ। 

पटना: वैशाली जिले के महनार में सोमवार को जदयू प्रत्याशी के नामांकन के बाद हुई सभा में केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए वो (राजद) किसी से भी समझौता कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में राजद की सरकार बनेगी, तो कश्मीर के आतंकवादी बिहार में पनाह लेंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने सभा के संबोधन के क्रम में कहा कि अगर बिहार में आरजेडी की सरकार बनेगी, तो कश्मीर से जिस आतंकवादी का सफाया किया जा रहा है, वे वहां से आकर बिहार की धरती पर पनाह लेने लगेंगे, लेकिन ऐसा हम होने नहीं देंगे। 

नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीमा हमारे जिम्मे सौंपी है, गृहमंत्री ने सीमा हमारे जिम्मे सौंपी है। हम आने नहीं देंगे, यही सही है, लेकिन उसका मंसूबा यही होगा कि वह सत्ता के लिए कुछ भी समझौता कर लेंगे। हम तलवार से भी लड़ते हैं, तो हाथ से भी लड़ते हैं। हमारी सेना सीमा की सुरक्षा हथियार से करती है, तो हाथ से भी सीमा की सुरक्षा करती है।

पटना: बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने समस्‍तीपुर की हसनगंज सीट से पर्चा भर दिया है। उनके साथ मुख्‍यमंत्री पद के लिए महागठबंधन के उम्‍मीदवार तेजस्‍वी यादव भी मौजूद रहे। इसी दौरान उन्‍होंने ट्वीट कर नामांकन को लेकर अपना उत्‍साह जाहिर किया है। उन्‍होंने छोटे भाई तेजस्‍वी यादव को बिहार का भावी मुख्‍यमंत्री और अर्जुन बताया। तेजप्रताप ने ट्वीट किया-'बिहार के भावी मुख्‍यमंत्री भाई तेजस्‍वी यादव (अर्जुन) को लेकर नामांकन दर्ज कराने के लिए पहुंचा हूं।'

हसनगंज सीट से नामांकन के लिए तेजप्रताप सोमवार की शाम ही रोसड़ा पहुंच गए थे। महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव, तेजप्रताप के नामांकन के दौरान भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद उन्‍होंने विधिवत अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। तेजप्रताप ने रविवार को अपने टि्वटर अकाउंट पर 13 को नामांकन करने की जानकारी पोस्‍ट की थी।

पटना: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने बिहार चुनाव में प्रचार अभियान की कमान संभाल ली है। बखेरी और तेघड़ा सीट से सीपीआई उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कन्हैया कुमार भी मौजूद रहे। 

नामांकन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कन्हैया ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में लोगों ने जनता दल यूनाइडेट (जदयू), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के महागठबंधन को वोट दिया था और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे। लेकिन भाजपा ने मुख्यमंत्री को हैक कर लिया। उन्होंने लोगों से इस बार चुनाव में ऐसे लोगों को चुनने के लिए कहा जो बाद में न बदलें।

कन्हैया ने कहा कि पहले लोग कहा करते थे कि ईवीएम हैक होता है लेकिन अब तो भाजपा ने यहां मुख्यमंत्री को ही हैक कर लिया। भाजपा पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे तब उन्हें खराब कहा जाता था। जैसे ही वो भाजपा में आए वो शुद्ध हो गए हैं।हमें भी ज्यादा देशद्रोही-देशद्रोही कहोगे तो हम भी भाजपा में शामिल हो जाएंगे और फिर मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप खत्म हो जाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख