पटना: स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे सत्य प्रकाश सिंह गुरुवार को जदयू में शामिल हो गए। जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने सत्य प्रकाश को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर वसिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि आज की राजनीति में रघुवंश बाबू जैसा नेता अब नहीं हो सकता, उन्होंने जिस जगह काम किया, वहां उन्होंने अमिट छाप छोड़ दिया। उनको बिहार कभी नहीं भूल पायेगा।
सत्य प्रकाश सिंह ने जदयू में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पिताजी कहते थे कि परिवार का एक सदस्य राजनीति में होना चाहिए था। अंतिम दिनों में जो चिट्टी उन्होंने लिखी थी, उसमें वैशाली को लेकर इशारा किया था कि मैं राजनीति में आऊं, इसलिए हम राजनीति में आये हैं।
सरकार के इशारे पर मुझे बदनाम किया गया: तेजस्वी
पूर्णिया के दलित नेता शक्ति मल्लिक हत्याकांड में तेजस्वी-तेजप्रताप के अलावा आरजेडी के 6 नेताओं को पुलिस से क्लीन चिट मिलने पर गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार के खिलाफ आक्रामक मूड में दिखे। कहा कि इस प्रकरण में जदयू-भाजपा ने मुझे बदनाम करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। सरकार के इशारे पर मुझे बदनाम करने की भरपूर कोशिश की गई। दोनों दलों के नेता सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे वरना भविष्य में मानहानि का मुकदमा करूंगा।
गुरुवार को पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास दस सर्कुलर के बाहर पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए जान-बूझ कर प्लानिंग के तहत काम किया जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का जितना राजनीतिक करियर है, उतनी मेरी उम्र भी नहीं है। फिर भी अपने बेटे के उम्र जैसे होने के बावजूद मुझ पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। जदूय और भाजपा के प्रवक्ता लगातार इस मसले पर मुझ पर अनर्गल आरोप लगाते रहे। पटना से लेकर दिल्ली तक एनडीए के नेता राग अलाप रहे थे। सरकार में बैठे लोगों के साथ ही जदयू और भाजपा के प्रवक्ताओं को चाहिए कि वे अविलंब माफी मांगे।