ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

पटना: बिहार विधान सभा चुनावों में विपक्षी महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे चुनावी दौरे से ऐन पहले उन पर तंज कसा है। तेजस्वी ने कहा है कि उम्मीद है कि पीएम आज की चुनावी रैलियों में सकारात्मक बातें करेंगे और ज्वलंत मुद्दों पर सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करेंगे।

तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा है, "आदरणीय प्रधानमंत्री जी चूँकि आज बिहार के चुनावी दौरे पर आ रहे है तो बिहारवासियों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो सकारात्मकता के साथ केवल और केवल बिहार और बिहारवासियों के जीवन व बेहतरी से संबंधित ज्वलंत मुद्दों, समस्याओं और उनके कार्यकाल में हुए निवारण पर अपना मंतव्य रखेंगे।"

आज पीएम मोदी राज्य में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम की छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में रैलियां हैं। उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी होंगे।

पटना: बिहार में जहां राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेतृत्व वाला महागठबंधन रोज़गार और नौकरी के मुद्दे पर चुनाव में वोट मांग रहा है, वहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला एनडीए अपने पंद्रह साल बनाम राष्ट्रीय जनता दल के पंद्रह साल की याद दिलाकर वोट देने की अपील कर रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार की शाम को पटना से सटे दानापुर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार जिस रास्ते पर चल रहा है वो तरक्की का रास्ता है, वो प्रेम का रास्ता है, भाईचारे का रास्ता है। अगर इसी को आगे बढ़ाना है तो फिर से एनडीए को जिताएं, यही कहने  आए हैं।

इसके बाद नीतीश ने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि अगर थोड़ी सी चूक हुई तो फिर पंद्रह साल पुराने हालत में ये लोग बिहार को पहुंचा देंगे। नीतीश ने चेतावनी देते हुआ कहा कि जान लीजिए जिस तरह रात में आराम से निकलते हैं निकल नहीं पाएंगे, ये जान लीजिए।

पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि भाजपा ने भ्रमजाल फैलाने के लिए जदयू, लोजपा और औबैसी की पार्टी से अलग-अलग समझौता किया। बावजूद हार दिखने लगी तो हर बार की तरह एक बार फिर पाकिस्तान की शरण में चली गई। उन्होंने कहा है कि 73 सालों में नरेन्द्र मोदी अकेले पीएम हैं जो उग्रवादी हमले के बावजूद उधमपुर और गुरुदासपुर बिन बुलाये मेहमान बनकर 25 दिसम्बर 2015 को केक काटने और दावत उड़ाने पाकिस्तान चले गये। वह पहले पीएम हैं जो वायुसेना के पठानकोट एयरबेस पर उग्रवादी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान की आईएसआई को बुलाया। आईएसआई भारत पर ही आरोप लगाकर लौट गई।

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पुलवामा हमले के मुख्य आरोपित मौलाना मसूद अजहर को जेल से रिहाकर अफगानिस्तान व पाकिस्तान तक छोड़ आये। पीएम के नाक के नीचे दाउद इब्राहिम की पत्नी 2016 में मुम्बई आई और लौट गई। केन्द्र की सरकार ने गिरफ्तार करना तो दूर एक शब्द बोल नहीं पाई। मध्य प्रदेश के भाजपा आईटी सेल के अधिकारी ध्रुव सक्सेना आईएसआई के लिए जासूसी करता पकड़ा गया। 

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को होना जा रहे मतदान से ठीक पहले चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। सभी राजनीतिक दलों की तरफ से विरोधियों पर निशाना साधकर उन पर बिना सिर-पैर के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच, चुनाव में चीन और पाकिस्तान के बहाने भी एक दूसरे पर खूब निशाना साधा जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पटना में एक रैली के दौरान कहा कि पुलवामा हमला को पीएम की साजिश बताया गया था। राजनाथ कहा कि अगर उन्होंने खुलासा किया किया तो वे मुंह दिखाने लायक नहीं रह जाएंगे, जिसने सेना के शौर्य पर सवाल उठाया है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि कहा- "ये लोग कैसी राजनीतिक करते हैं? मैं देश का गृह मंत्री था और 40 जवान हमारे शहीद हुए थे पुलवामा में। उसके बाद ये लोग तरह-तरह से प्रचार कर रहे थे कि प्रधानमंत्री ने ही साजिश रची होगी क्योंकि चुनाव आया है, ताकि जनता की सहानुभूति हासिल की जा सके। लेकिन, जिस दिन ऐसी घिनौनी राजनीति करनी होगी, इस राजनीतिक को ठोकर मारकर घर बैठ जाएंगे।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख