ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा से नाता तोड़कर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल हो जाएंगे और 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को चुनौती देने की एक और कोशिश करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 अकेले लड़ने का फैसला करने वाले चिराग पासवान को इस चुनाव के बाद नीतीश मुख्यमंत्री के तौर पर स्वीकार्य नहीं हैं और वह मौजूदा विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा का समर्थन करने का दावा करते रहे हैं।

उन्होंने रविवार को दावा किया, 'नीतीश कुमार (जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष), जो बार-बार पल्टी मारने के कारण 'पलटूराम' के तौर पर जाने जाते हैं, इस चुनाव के बाद फिर पलटी मार सकते हैं। वह आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के साथ लंबी राजनीतिक लड़ाई के बाद बिहार में सत्ता में आए थे। कुछ साल बाद उन्होंने पुराने सहयोगी भाजपा से नाता तोड़ लिया और अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी के साथ गठबंधन कर लिया।'

पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने छपरा की चुनावी रैली में दिए गए पीएम मोदी के बयान पर तीखा हमला किया है और कहा है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार नहीं बल्कि धोखेबाजों और जुमलेबाजों की सरकार है। उन्होंने पीएम को पांच साल पहले नीतीश कुमार को ओल्ड मॉडल बताने वाले बयान की भी याद दिलाई है। कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया तब आई, जब पीएम ने कहा कि यूपी में डबल युवराजों के साथ जो हुआ, बिहार में भी वही दोहराया जाएगा। सुरजेवाला ने ट्वीट किया है, "मा. मोदी जी, 2015 चुनाव में नीतीश कुमार जी को “18वीं सदी की मानसिकता वाला” बता गए थे। आज उन्हें छपरा में “डबल इंजन” बता रहे। सच ये है कि ये “डबल धोखे” की सरकार है। एक “जुमलेबाज” और एक “धोखेबाज”, बिहार की जनता करेंगे दोनों का इलाज! #बोले_बिहार_बदलें_सरकार।"

पीएम मोदी ने आज छपरा की जनसभा में लालू-राबड़ी शासन काल की याद दिलाते हुए लोगों से कहा कि तब बिहार में विकास नहीं होता था, टेंडर निकलते थे भी तो इंजीनियर और ठेकेदार काम नहीं करते थे क्योंकि उनसे पहले फिरौती मांगी जाती थी, इसलिए कोई काम करने आता ही नहीं था।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मजाकिया अंदाज में तीखा हमला किया है। उन्होंने दो क्लिप ट्विटर पर साझा किया है, जिसमें लिखा है कि धरती पर दो लोगों को ढूंढ़ना असंभव है। एक मोदी के सहपाठी और दूसरा वह कस्टेमर जिसने मोदी के हाथ चाय पी हो। दूसरी क्लिप में लिखा है गलती पीठ की तरह ही होती है, जो खुद के सिवाय सबको दिखती है। हालांकि, उन्होंने लिखा है, "थकाऊ रविवार के दिन इन दो क्लिप से रिलैक्स कीजिए और मजे लीजिए...हंसना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है.."

सिन्हा केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके हैं और 1990 से 2015 तक चुनावों में भाजपा के स्टार प्रचारक रहे हैं, लेकिन मतभेदों के बाद उन्होंने 2019 में भाजपा छोड़ दी थी। 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर पटना से चुनाव लड़ा था, लेकिन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन्हें मात दे दी। ताजा बिहार विधान सभा चुनावों में उनके बेटे लव सिन्हा को कांग्रेस ने पटना के बांकीपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है।

प्रतीकात्मक फोटोछपरा: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव के गढ़ छपरा में रविवार को रैली की। पीएम मोदी ने छपरा की जनता को संबोधित करते हुए जंगलराज का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण के मतदान से साफ नजर आ रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है। पहले चरण के मतदान में आपने एनडीए को जो भारी समर्थन के संकेत दिए हैं और जिन्होंने भी मतदान किया है, उनका मैं अभिनंदन करता हूं।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार के सामने, डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं। उनमे से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं। डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3-4 साल पहले यूपी के चुनाव में भी डबल-डबल युवराज बस के ऊपर चढ़कर लोगों के सामने हाथ हिला रहे थे। उत्तर प्रदेश की जनता ने वहां उन्हें घर लौटा दिया था। वहां के एक युवराज अब जंगलराज के युवराज से मिल गये हैं। यूपी में जो डबल-डबल युवराज का हुआ, वो ही बिहार में होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख