ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के तहत राज्य में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर बुधवार शाम छह बजे मतदान संपन्न हो गया। पहले फेज में 53.54 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शाम छह बजे तक 53.54 फीसदी वोटिंग हुई। बुधवार को 16 जिलों की 71 सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर 6 बजे तक मतदान हुआ। इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे कुल 1066 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने इवीएम में कैद कर दिया।

कोरोना के कारण इस चुनाव में काफी एहतियात बरती गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराया गया। बिना मास्क के मतदान करने आए वोटर्स को वोट देने की इजाजत नहीं दी गई। सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़ दें तो कुल मिलाकर पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेने के लिए मतदाताओं में उत्साह देखते ही बना। मतदान केंद्रों पर हर उम्र के मतदाताओं की लंबी लाइनें दिखीं। सबसे ज्यादा उत्साह पहली बार मतदान कर रहे वोटरों में था।

वाल्मीकि नगर: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के रण का आज आगाज हो गया है। वाल्मीकि नगर में राहुल गांधी ने अपनी चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि कुछ साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब यहां आए थे तो उन्होंने कहा था कि ये गन्ने का इलाका है, चीनी मिल चालू करूंगा और अगली बार आऊंगा तो यहां की चीनी चाय में मिलाकर पिऊंगा। चाय पी क्या आपके साथ?

चंपारण की धरती पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि दहशरे पर रावण का नहीं, बल्कि पीएम का पुतला जलाया गया, मुझे दुख हुआ। राहुल गांधी ने कृषि कानूनों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और दुख की बात है कि दशहरे के मौके पर देश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया जा रहा है। खुशी की बात नहीं है, दुख की बात है। कारण क्या है...कारण ये है कि जो नीतीश जी ने बिहार के साथ 2006 में किया, वो आज नरेंद्र मोदी जी पंजाब, हरियाणा और पूरे हिन्दुस्तान के साथ कर रहे हैं। 

मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज पहला चरण का मतदान हो रहा है। साथ ही दूसरे चरण के लिए प्रचार भी तेज हो गए हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन-तीन रैलियां हैं। दरभंगा के बाद पीएम मोदी मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर आरजेडी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वो दल जो बिहार के उद्योगों को बंद करने के लिए बदनाम हैं, जिनसे निवेशक कोसों दूर भागते हैं, वो लोग बिहार के लोगों को विकास के वायदे कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आरजेडी के चुनावी वादे को लेकर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी तो छोड़िए, इन लोगों के आने का मतलब है, नौकरी देने वाली प्राइवेट कंपनियां भी बिहार से भाग जाएंगी। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज करार दिया।

मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं, एक तरफ महामारी हो और साथ ही जंगलराज वाले राज करने आ जाएं तो ये बिहार के लोगों पर दोहरी मार की तरह हो जाएगा। जंगलराज के युवराज से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है।

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में आज 71 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक 30 फीसदी से ज्यादा लोगों ने मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि मतदाता उत्साह और निर्भिक होकर मतदान कर रहे हैं। उन्होंने पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार अधिक मतदान होने की आशा व्‍यक्‍त की। पहले चरण में आज 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से वोट डालने की अपील की है। एक ट्वीट में श्री मोदी ने सभी मतदाताओं से मास्‍क लगाने और दो गज की दूरी बनाए रखने जैसे आवश्‍यक एहतियाती उपाय करने को कहा है। देश में कोविड महामारी के बीच यह पह‍ला चुनाव है। सभी मतदान केन्‍द्रों पर थर्मल स्‍क्रीनिंग और सेनिटाइजर का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र पर डेढ हजार की बजाए इस बार केवल एक हजार मतदाता ही वोट डाल सकेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख