ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है और सियासी बयानबाजी भी तेज है। राजद के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है और उन्होंने कहा कि हम वर्तमान और भविष्य को बेहतर करना चाहते हैं, मगर वो अतीत को ही लेकर चलना चाहते हैं। तेजस्वी यादव ने यह भी एलान किया है कि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ खुली बहस करने को भी तैयार हैं। 

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और दवाई, ये बिहार के असली मुद्दे हैं, मगर इस पर कभी नीतीश कुमार नहीं बोलते। हम वर्तमान और भविष्य को बेहतर बनाने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन सीएम अतीत का हवाला देते रहना चाहते हैं। हम भाजपा अध्यक्ष नड्डा के साथ खुली बहस के लिए तैयार हैं।' मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई हमारी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सुनवाई भी होगी और कारवाई भी होगी।

सिवान/बेगूसराय: बिहार में दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर मतदान होना है। इससे पहले चुनाव प्रचार जोरों पर है। इस क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को बिहार के सिवान और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित किया। 

लालटेन जलानी है कि एलईडी बल्ब

इस दौरान बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, आप बताइए लालटेन जलानी है कि एलईडी बल्ब जलाना है? बाहुबल चाहिए या विकास बल चाहिए? लूटराज चाहिए या डीबीटी से सीधे सरकारी योजनाओं का पैसा खाते में चाहिए।

माता-पिता का चेहरा पोस्टर से क्यों हटा दिया

नड्डा ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा, 'मैं तेजस्वी से बड़े साफ मन से पूछना चाहता हूं कि आपने अपने माता-पिता जो साढ़े सात साल मुख्यमंत्री रहे, उनका चेहरा पोस्टर से क्यों हटा दिया। चेहरा हटाया तो अब बिहार की जनता से माफी क्यों नहीं मांगते हो।'

भागलपुर: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के भागलपुर और नवगछिया में जनसभाओं को संबोधित करते हुए मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज और फायरिंग को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह महिषासुरी सरकार है, जो मां दुर्गा के भक्तों पर गोलियां चलवाती है। माता के भक्त ये भूलेंगे नहीं, 10 नवंबर को परिणाम सामने होगा।

वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनी तो अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर मिथिला में सीता मां का भी मंदिर बनवाएंगे। भागलपुर, नाथनगर और गोपालपुर विधानसभा से अपने पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए वे पहुंचे थे, जहां से खगड़िया और बेगूसराय के लिए निकले।

चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण के चुनाव का जो फीडबैक मिल रहा है, उससे लग रहा है कि एकतरफा जीत के साथ हमारी सरकार बननी तय है। बिहार और बिहारियों को फर्स्ट बनाने का संकल्प हम पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झूठ कहा कि यहां उन्होंने खूब विकास किया है।

पटना: बिहार चुनावों के बीच मुंगेर हिंसा एक मुद्दा बना हुआ है। मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस फायरिंग में एक शख्स की मौत से खफा विपक्षी कांग्रेस के नेताओं ने आज राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को अविलंब हटाने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने घटना में मारे गए युवक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत कई कांग्रेस नेता थे।

बता दें कि विजयादशमी के दिन दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर प्रशासन से हुई झड़प के बाद मुंगेर पुलिस ने श्रद्धालुओं पर न केवल लाठीचार्ज किया था बल्कि उन पर फायरिंग भी की थी। इस हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने शहर में कई जगह तोड़फोड़ की थी। गुरुवार को गुस्साए लोगों ने फिर से हिंसक प्रदर्शन करते हुए एक थाने में आग लगा दी और वहां खड़ी गाड़ियों को फूंक दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख