ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार में "डबल इंजन" नारे के जबाव में कहा, "यह डबल इंजन नहीं, ट्रबल इंजन है"। बता दें कि पीएम मोदी ने डबल इंजन का नारा बिहार में भाजपा-जनता दल (यूनाइटेड) गठबंधन सरकार और केंद्र में एनडीए सरकार के परिपेक्ष्य में दिया है। वहीं जेल में बंद आरजेडी नेता लालू यादव ने दूसरे चरण के मतदान से पहले अपने ट्वीट में महागठबंधन को नया नारा देते हुए कहा कि यह डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन है। उनका इशारा महागठबंधन कांग्रेस और आरजेडी के साथ वामपंथियों के शामिल होने की ओर है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा और जेडीयू की सरकार पर तंज कसते हुए पूछा कि लॉकडाउन में फंसे मज़दूरों को वापस लाने के वक़्त 'ड़बल इंजन' कहां था?

पीएम मोदी ने आज लालू यादव का गढ़ माने जाने वाले छपरा में एनडीए की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि "एनडीए की डबल इंजन सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन 'डबल-डबल युवराज' केवल अपने संबंधित सिंहासन की रक्षा के लिए चिंतित हैं।"

मोतिहारी: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर हैं। बिहार के मोतिहारी में पीएम मोदी ने तीसरी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में जंगलराज की हालत तो ये थी कि जो उद्योग, चीनी मिल दशकों से चंपारण और बिहार का अहम हिस्सा रहीं, वो भी बंद हो गईं। अब तो इस चुनाव में जंगलराज वालों के साथ नक्सलवाद के समर्थक, देश के टुकड़े-टुकड़े करने की चाहत रखने वालों के समर्थक भी शामिल हो गए हैं।

बिहार की महिलाएं, माताएं-बहनें खुले में शौच जाने के लिए मजबूर थीं, उनकी सुरक्षा पर खतरा रहता था, लेकिन जंगलराज वाले, जंगल जैसे हालात बनाए रखना चाहते थे। एनडीए की सरकार ने बिहार की माताओं-बहनों के लिए लाखों शौचालय बनाकर उनकी परेशानी कम करने की कोशिश की है। जंगलराज का अंधेरा बिहार पीछे छोड़ चुका है, अब नई रोशनी में डबल इंजन की ताकत के साथ विकास का लाभ हमें बिहार के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। 

कटिहार: कटिहार के आजमनगर थाना मैदान में प्राणपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम के पक्ष में आज कन्हैया कुमार ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के माध्यम से उन्होंने नीतीश सरकार और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया। कन्हैया कुमार ने कहा कि इस बार बिहार की जनता लूट और झूठ की सरकार को बदलने के लिए आमादा है। इसलिए इस चुनाव के बाद इस सरकार की विदाई निश्चित है। चिराग और लोजपा पर हमला करते हुए कन्हैया ने कहा कि लोग भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के गेमप्लान समझ गए हैं इसलिए इन लोगों की विदाई तय है। 

जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र और बिहार की राजनीति में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) का प्रमुख चेहरा बने कन्हैया कुमार बिहार चुनाव में प्रचार में जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि इस बार उनकी पार्टी ने बिहार में चुनावी मुद्दों का नैरेटिव बदलने का काम किया है। एक चैनल से बातचीत में कन्हैया कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी असली मुद्दों को बचाने के लिए चुनाव में खड़ी है।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का शोर रविवार की शाम को थम गया। कुल 1463 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 1316 पुरुष, 146 महिला एवं एक थर्ड जेंडर की प्रत्याशी शामिल हैं। इस चरण में 623 निबंधित गैर मान्यता प्राप्त दलों से तो 513 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

जिन चुनाव क्षेत्रों में चार बजे तक मतदान होना है वहां रविवार की शाम चार बजे और जिन क्षेत्रों में छह बजे तक मतदान होना है वहां शाम छह बजे के बाद चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व इन सीटों के प्रत्याशी सिर्फ व्यक्तिगत जनसंपर्क के माध्यम से ही अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर सकेंगे। सभी प्रकार की चुनावी सभा, नुक्कड़ सभा इत्यादि, दृश्य एवं श्रव्य माध्यम से होने वाले चुनाव प्रचार पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गई। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख