ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने के एक दिन बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने रविवार को परियोजना का हिस्सा रहे चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया। मेची नदी पर बन रहा यह निर्माणाधीन पुल किशनगंज और कटिहार को जोड़ेगा। एनएचएआई के क्षेत्रीय प्रबंधक अवधेश कुमार ने कहा, ‘‘एनएचएआई ने पुल निर्माण से जुड़े चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, यह परियोजना 1,500 करोड़ रुपये की है।''

हालांकि, उन्होंने निलंबित किए गए अधिकारियों के नाम का खुलासा नहीं किया। एनएच-327ई पर गोरी के पास पुल का एक खंभा शनिवार को गिर गया। एनएचएआई के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है, जो विस्तृत जांच के लिए घटनास्थल का दौरा करने वाली है।

इस बीच, राज्य सरकार ने स्पष्ट किया कि यह पुल केंद्रीय परियोजना का हिस्सा था और इस मामले में कार्रवाई करने का अधिकार एनएचएआई के पास है।

पटना: पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तो राजद प्रमुख लालू यादव मंच के एकदम बीच में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाईं ओर बैठे नजर आए। सबसे पहले नीतीश, फिर मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी जैसे नेताओं ने अपनी बात रखी। सबसे आखिर में लालू बोले और अपने ठेठ-चुटीले अंदाज में सब पर भारी पड़ गए।

'फिट हो गए हैं, भाजपा को फिट कर देंगे'

लालू ने कहा कि बहुत दिन के बाद और इलाज करने के बाद आप लोगों से बात हो रही है। अब हम पूरी तरह से फिट हो गए हैं और बढ़िया से फिट कर देंगे भाजपा को। अब शिमला में अगली बैठक होगी, जिसमें आगे के कार्यक्रम को तय करेंगे। हमको एक होकर रहना है। देश की जनता कहती थी कि आप लोगों के पास वोट हैं, लेकिन आप लोग मिलते नहीं हैं। आप एकजुट नहीं होते और वोट बंट जाता है और भाजपा-आरएसएस जीत जाती है। लालू ने कहा कि अभी नरेंद्र मोदी देश के नेता नहीं हैं, वे अमेरिका में घूम-घूमकर चंदन का लकड़ी बांट रहे हैं।

पटना: बिहार के पटना में चल रही विपक्षी दलों की महाबैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में 30 से अधिक विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर मैदान में उतरने की साझा रणनीति पर मंथन किया गया। विपक्षी दलों का ये मंथन करीब 4 घंटे चला।

इस बैठक के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे और हम पिछले 25 सालों से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन सब कुछ भूलकर हम साथ आए। नीतीश कुमार ने कहा कि हम सब साथ रहेंगे, हम बीजेपी को 100 सीटों पर रोकेंगे। हम सब साथ रहे तो बीजेपी जरूर पराजित होगी। विपक्ष की अगली बैठक शिमला में होगी और जल्द तारीख का एलान किया जाएगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश बचाने के लिए कांग्रेस बलिदान देने को तैयार है। विपक्ष की बैठक कि बड़ी बात हम सब साथ हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में ये बैठक मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित की हुई।

पटना: मुख्यमंत्री आवास स्थित नेक संवाद भवन में विपक्षी एकता की बैठक शुरू हो चुकी है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देर से पहुंचे इसलिए बैठक तय समय पर शुरू नहीं हो पाई। अभी बैठक चल रही है। नेक संवाद में विपक्षी दलों के सभी नेता पहुंच चुके हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी बैठक में मौजूद हैं। 15 दलों के प्रतिनिधि इस महाबैठक में मौजूद हैं।

राहुल बोले- कांग्रेस देश को जोड़ने का काम कर रही है

राहुल गांधी ने समर्थकों से पूछा कैसा है। उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी का जो डीएनए है वह बिहारी है। आपने हमारी भारत जोड़ो यात्रा में बहुत मदद की, इससे लिए धन्यवाद। जहां भी गया, वहां बिहार के लोग मिले, वो हमारे साथ चले। यात्रा में आपने हमारी मदद की। क्यों कि, आप विचारधारा को मानते हो। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा हिन्दुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है। नफरफ और हिंसा फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस देश को जोड़ने का काम कर रही है। मोहब्बत बांटने का काम करती है। क्योंकि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख