ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

पटना: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में करीब एक साल का वक्त है, लेकिन हो सकता है कि यह समय से पहले ही हो जाए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस तरह की आशंका जताई है। पटना में बुधवार (14 जून) को सीएम नीतीश कुमार 5,061 योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ एवं उद्घाटन कर रहे थे। इस मौके नीतीश कुमार ने समय से पहले लोकसभा चुनाव होने की आशंका जताई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिया।

"कोई जरूरी है कि अगले ही साल चुनाव होगा?"

कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने अधिकारियों से काम को जल्दी निपटाने के लिए कहा। नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग तो कह रहे हैं कि जनवरी 2024 तक कर लेंगे, लेकिन हम तो आग्रह करेंगे कि और जल्दी कीजिए। जितना जल्दी होगा उतना ठीक होगा क्योंकि कब चुनाव हो जाए कोई जानता है? कोई जरूरी है कि अगले ही साल चुनाव होगा? कोई ठिकाना है पहले ही चुनाव हो जाए? इसलिए तेजी से काम कीजिए।

पटना: बिहार में महागठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है। नीतीश कुमार मंत्रिमंडल से संतोष मांझी ने की इस्तीफ़े की पेशकश कर एक नया मुद्दा उठा दिया है। संतोष मांझी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र हैं। संतोष मांझी ने इस इस्तीफ़े की पेशकश संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी से की है। बता दें कि विजय चौधरी, सरकार में किसी हिस्सेदारी को लेकर नीतीश कुमार द्वारा मांझी से बात करने के लिए अधिकृत हैं।

संतोष मांझी नीतीश कुमार की सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग संभाल रहे थे। संतोष मांझी का कहना है कि उन लोगों पर जनता दल यूनाइटेड द्वारा विलय का प्रस्ताव दिया गया था, जो उन्हें नामंज़ूर हैं, इसलिए उन्‍होंने इस्तीफ़ा दिया है।

संतोष मांझी का कहना है कि पार्टी का जेडीयू में विलय हमारे कार्यकर्ताओं के सम्मान और उसूलों के खिलाफ होता है। हमने बड़ी मेनहत से अपनी पार्टी का निर्माण किया है और जनता की आवाज बने हुए हैं। अगर हम अपनी पार्टी जेडीयू में मिला देते, तो यह आवाज खत्म हो जाती है, इसलिए मैंने कैबिनेट से इस्तीफा देने का फैसला किया।

पटना: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं। नीतीश कुमार की इस कोशिश को कई दल उनकी प्रधानमंत्री बनने की महत्‍वाकांक्षा से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि अब जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने साफ कहा है कि नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार नहीं हैं, अगर देश बीजेपी मुक्‍त हुआ, तो सभी दल मिलकर अगला पीएम चुनेंगे।

उन्‍होंने कहा, "नीतीश कुमार जी देश के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नहीं हैं। नीतीश कुमार जी भाजपा मुक्‍त देश के निर्माण के लिए आगे बढ़े हैं और विपक्षी एकता को एक करने में लगे हैं। आप लोग इस तरह का नारा लगाते हैं, इससे विपक्षी एकता में रुकावट पैदा होती है। ऐसा कभी मत करिएगा, हम पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्र‍ह करेंगे।"

ललन सिंह ने कहा, "जब चुनाव हो जाएगा और देश भाजपा मुक्‍त हो जाएगा, तो चुनाव के बाद सभी पार्टी बैठकर तय करेंगी कि देश का मुखिया कौन होगा और जो भी होगा, वो देश के लोकतंत्र को पुनः स्‍थापित करेगा।"

पटना: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि एकजुट विपक्ष अगले साल लोकसभा चुनाव में 'चमत्कार' कर सकता है। अपने गृहनगर पटना की यात्रा पर आए सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कि 23 जून को यहां होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर वह आशावादी हैं।

इस पहल को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने इस बात की खुशी जतायी कि उनकी पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी इस बैठक में भाग लेने के लिए सहमत हो गयी हैं।

उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा ही कहा है कि ममता बनर्जी पासा पलटने वाली हैं। यह बड़ी बात है कि भारत जोड़ो यात्रा से नायक जैसा कद हासिल कर चुके राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जैसे लोगों के साथ वह यहां होंगी।"

तृणमूल कांग्रेस में जाने से पहले सिन्हा कुछ समय के लिए कांग्रेस में थे। उन्होंने भाजपा सांसद के तौर पर दो बार पटना साहिब का प्रतिनिधित्व किया था। वह 2019 में रविशंकर प्रसाद के हाथों बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव हार गये थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख