ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पटना: प्रदेश राजद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की 28 जुलाई से गया से पटना के लिए प्रस्तावित साइकिल यात्रा को लेकर राजद के प्रदेश पदाधिकारियों को अलग-अलग जगहों पर तैनात रहने की जिम्मेवारी सौंप दी है। इस बात शनिवार को प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी। प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने साइकिल यात्रा के रूट का खाका पेश किया। कहा कि 28 जुलाई को गया के गांधी मैदान में सभा होगी और वहां नेता प्रतिपक्ष उसे संबोधित करेंगे। इसी मौके पर तेजस्वी साइकिल मार्च की शुरुआत करेंगे। 28 को ही यात्रा जहानाबाद पहुंचेगी और वहां भी तेजस्वी जनसभा को संबोधित करेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। 29 जुलाई को यात्रा मसौढ़ी पहुंचेगी और वहां गांधी मैदान में सभा होगी। यादव उस दिन मसौढ़ी में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

जनसभा भी होगी

साइकिल यात्रा 30 जुलाई की सुबह मसौढ़ी से धनरूआ, संपतचक, बैरिया, पहाड़ी, सिपारा पुल, अनीसाबाद होते हुए रामलखन सिंह यादव कॉलेज परिसर में पहुंचेगी और वहां जनसभा होगी।

पटना: शराबबंदी कानून यानी बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद (संशोधन) विधेयक, 2018 में कानून को तार्किक तरीके से और धारदार बनाया जा रहा है। पहली बार शराब पीने के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति को भले ही 50 हजार रुपये का दंड देकर छूटने की व्यवस्था की जा रही है, पर शराब पीकर उपद्रव करने वालों के लिए कानून को और कड़ा कर दिया गया है। ऐसे मामलों में 10 साल तक की कैद हो सकती है। बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद अधिनियम, 2016 की धारा 37 में यह जिक्र है कि शराब पीकर और नशे की स्थिति में किसी स्थान पर उपद्रव या फिर हिंसा करना भी अपराध है।

शराब के नशे में व्यक्ति अपने घर या फिर परिसर में ही क्यों न उपद्रव करे वह अपराध की श्रेणी में आएगा। अगर कोई व्यक्ति अपने परिसर में नशे की अनुमति देता है या फिर शराब पीने के इंतजाम को सरल बनाता है तो वह भी अपराध माना जाएगा। चाहे वह उसका अपना घर या परिसर ही क्यों न हो। इन दोनों अपराधों में सजा की अवधि पांच वर्षों से कम नहीं होगी। यही नहीं इसे 10 वर्षों तक बढ़ाया भी जा सकेगा।

जमुई: सीआरपीएफ और नक्‍सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्‍सली को मार गिराया है। यह मुठभेड़ बिहार के जमुई जिले के टोलापहाड़ इलाके में हुई है। नक्‍सली के कब्‍जे से सीआरपीएफ ने एक एसएलआर राइफल, मैगजीन सहित अन्‍य सामान बरामद किया है। सीआरपीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्‍त टीम इलाके की तलाशी ले रही है। संभावना जताई जा रही है कि कुछ नक्‍सलियों के शव सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद हो सकते हैं।

सीआरपीएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह सीआरपीएफ की 207 कोबरा कमांडो की टीम और बिहार पुलिस की जवानों को सूचना मिली कि टोलापहाड़ में कुछ नक्‍सली छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्‍त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों का सामना नक्‍सलियों से हो गया। सुरक्षाबलों की गिरफ्त से बचने के लिए नक्‍सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसका सीआरपीएफ के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने एक नक्‍सली को मार गिराया।

दरभंगा: देश में लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार के दरभंगा से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां 65 साल के एक मौलवी पर 8 साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक मौलवी बच्ची को पढ़ाने उसके घर आता था। इसी दौरान उसने बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस के अनुसार, हायाघाट थाना के एक गांव का रहने वाला हाफिज मोजिबुररहमान गांव में ही ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था। मंगलवार देर शाम में वह अपने घर के पास के ही एक घर में एक आठ वर्षीय बच्ची को रोज की तरह ट्यूशन पढ़ाने गया था। आरोप है कि इसी दौरान घर की बिजली चली गई और उसने चाकलेट का लालच देकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। अत्यधिक रक्तस्राव होने के बाद बच्ची ने शोर माचाया, तब उसकी मां पहुंची. पीड़िता की मां के आने तक मौलवी वहां से फरार हो गया। पीड़ित बच्ची के परिवारवालों ने थाने में जाकर मौलवी के खिलाफ केस दर्ज कराया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख